Ads (728x90)

भिवंडी,हिन्दुस्तान की आवाज,एम हुसेन

भिवंड़ी। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता रिजवान अहमद मिस्टर को इनकी कार्यक्षमता को ध्यान में रखते हुए प्रदेशाध्यक्ष अशोक चौहान ने राहुल गांधी की अध्यक्षता में आयोजित  84 वें अधिवेशन में रिजवान अहमद मिस्टर को म. प्र. कां. कमेटी सदस्य बनाए जाने के लिए  इन्हें दुबारा विशेष कोटे से  म. प्र. कां. कमेटी सदस्य नियुक्त किया है। इसी के उपलक्ष्य में रिजवान अहमद मिस्टर के भिवंडी आगमन पर भिवंड़ी स्थित इनके कार्यालय पर इनका भव्य स्वागत किया गया। उक्त अवसर पर भिवंड़ी कांग्रेस प्रवक्ता इकबाल सिद्दीकी, तैयब भाई लांटेन, सलाहुद्दीन अंसारी लांटेन,गुड्डू भाई,  ताज खान, नदीम खाटीमीठी, जाफर मोमिन,अस्लम शेख,  खान मो इमरान, एन के यादव आदि उपस्थित थे। उक्त अवसर पर अपने प्रशंसकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए रिजवान मिस्टर ने कहा कि दिल्ली स्थित संपन्न होने वाले कांग्रेस का अधिवेशन देश की राजनीति के लिए मील का पत्थर साबित होगा, आने वाले 2019 के चुनाव में देश में और महाराष्ट्र में कांग्रेस के नेतृत्व की सरकार पूर्ण बहुमत से बनेगी। जिसके लिए  हम सभी को पूरी सक्रियता के साथ पार्टी व संघटन को मजबूत करने के लिए हरसंभव प्रयास करने की अतिआवश्यकता है। साथ ही यह भी कहा कि   प्रदेशाध्यक्ष अशोक चौहान जी का मैं आभारी हूँ। इन्होंने मुझपर विश्वास करते हुए मुझे  जो जिम्मेदारी दी है उसे मैं पूरी निष्ठा से निभाउंगा।  

Post a Comment

Blogger