Ads (728x90)

उज्जैन : अंतराष्ट्रीय गायक कलाकार एवं मेवाती घराना के संगीत मार्तण्ड पद्मविभूषण पंडित जसराज के शागिर्द पंडित रतन मोहन शर्मा ने गत दिवस उज्जैन में आयोजित नवकार उपाधि अलंकरण में अंतराष्ट्रीय  नवकार गौरव उपाधि से अलंकृत होने पर संस्थापक स्व. श्री अशोक जी लुनिया को स्मरणं करते हुए कहा की बाबा महांकाल की विश्व गौरव नगरी उज्जैन में मुझे जो प्रेम और सम्मान स्वरुप नवकार गौरव उपाधि मुझे प्राप्त हुआ है उसके लिए मैं सम्पूर्ण उज्जैन का आभारी हूँ साथ ही मैं चयन समिति का भी आभारी हूँ एवं मैं आयोजक विनायक अशोक लुनिया उज्जवल भविष्य के लिए बहुत बहुत शुभकामनाये देना चाहता हूँ जो उन्होंने इतने कम उम्मर में इतना बड़ा काम देश दुनिया में विधमान अहिंसा समाज के लिए कर रहे है.

Post a Comment

Blogger