Ads (728x90)

उन्नाव हिन्दुस्तान की आवाज श्रीराम मौर्या

उन्नाव बाँगरमऊ 17 मार्च । स्थानीय मन्डी समिति में आज किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया । जिसमें राष्टीय कृषि बाजार के अन्तर्गत बेचने पर किसानो को अपनी फसल का मूल्य अच्छा मिलता है ।
  किसानो को इस बारे मे जागरूक किया गया ।
इस मौके पर ईनेम के ट्रेनर प्रदीप कुमार विपिन कुमार गुप्ता  ने किसानो व आढती को बताया इस माध्यम से बेचने पर किसाने बहुत लाभ मिलता है । आढती कमीशन भी मिलता है इस तरह से दोनो को अच्छा लाभ मिलता है।  मन्डी सचिव सुधांशू कुमार ने बताया कि ईनेम के माध्यम से बेचने पर किसानो को आनलाइन कोई भी व्यापारी किसानो का माल खरीद सकता है और किसान अपनी आवक बिक्री का रूपया किसान के खाते में चला जायेगा और व्यापारी का कमीशन उसके खाते मे चला जायेगा इस मौके पर मन्डी कर्मचारी रामकिशोर पांडेय मन्डी निरीक्षक , विपिन कुमार वर्मा प्रधान लिपिक , राधेश्याम वर्मा मन्डी सहायक कप्तान , शिवम शुक्ला, सिदार्थ , आजीत., ज्ञानेन्द्र व अजय  आढती शिवकुमार, रहीस हरी , ओमप्रकाश ,चूता , दिन्नू चौधरी, दिलीप ,मनोज , गुडडू , शिवराज, किसान महावीर  , दुलारे ,नरेश , कुशमेश, नन्हे , जसकरन , बलबीर, सोने , श्रीपाल, वोरेन्द्र , ग्रीस  बृजलाल रामासरे सहित सैकडो किसानो इस गोष्ठी में भाग लिया ।

Post a Comment

Blogger
  1. कैसे होगा यह सब
    क्योंकि इतनी गंदगी है हमारे बाजारों में
    KisanGuider In Hindi



    Hindi News Ka Tadka


    rajasthan Gk Most Question

    ReplyDelete