Ads (728x90)

भिवंडी,हिन्दुस्तान की आवाज,एम हुसेन

भिवंडी। कल्याण रोड स्थित भिवंडी तालुका के कोन गांव में राम मंदिर के पास लकड़ी का फर्नीचर बनाने के कारखाने में शनिवार की दोपहर अचानक लगी भीषण आग में कारखाना जलकर बुरी तरह खाक हो गया। आग लगने के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने सुरक्षा के दृष्टिकोण से कल्याण रोड पर आवागमन बंद कर दिया था। जिससे जाम हुई ट्रैफिक में नागरिकों को घण्टों भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। शनिवार की दोपहर कोन गांव स्थित राम मंदिर के पास लकड़ी का सोफा, पालना तथा फर्नीचर बनाने वाले कारखाने में अचानक आग लग गई। बताया जाता है कि उस समय कारखाने में वेल्डिंग का काम शुरू था। फर्नीचर के कारखाने में भारी मात्रा में रेक्ज़िन,फोम व लकड़ी का भंडार जमा था  जिसमें आग लगने के बाद आग ने भीषण रूप धारण कर लिया। आग लगने की सूचना मिलते ही कल्याण फायर ब्रिगेड की 4 गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंच कर घंटों मेहनत के बाद आग पर काबू पाया।  आग बुझाने तक कारखाना जलकर खाक हो गया।  पुलिस सूत्रों के अनुसार फर्नीचर बनाने के कारखाने के पास लकड़ी का बखार व नागरिक बस्ती होने से खतरा बढ़ गया था।  अग्निकांड को देखकर लोगों ने सुरक्षा के दृष्टिकोण से अपने घर से बाहर निकलने में भलाई समझी।  फायर ब्रिगेड के 2 घंटे के अथक प्रयास  के बाद आग पर काबू पाया गया और आग को फैलने से रोका गया। घटना की जानकारी मिलने पर घटनास्थल पर पहुंची कोनगांव स्टेशन पुलिस ने सुरक्षा के दृष्टिकोण से कल्याण रोड पर ट्रैफिक आवागमन दो घंटे तक के लिए बंद कर दिया था। जिसके कारण दोनों तरफ भयंकर ट्रैफिक जाम हो गया। लोगों को घंटों ट्रैफिक जाम की समस्या से जूझना पड़ा।

Post a Comment

Blogger