Ads (728x90)

पालघर :-(आर आर सिंह) जिले के स्थानीय अपराध शाखा द्वारा बड़े पैमाने पर अवैध गुटखा का जख़ीरा के साथ – साथ आरोपी को भी गिरफ्तार करने में एक बड़ी सफलता पाई है। अपराध शाखा द्वारा चल रही लगातार मुहीम से अन्य गुटखा माफियाओ में खलबली सी मची हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के पुलिस अधीक्षक मंजुनाथ शिंगे के आदेशानुसार अपराध शाखा ” बोईसर यूनिट” के पुलिस निरीक्षक के.एस.हेगाजे को एक गुप्त सूचना मिली कि मुंबई – अहमदाबाद महामार्ग रोड,
चारोटी पर एक टेम्पो में बड़े पैमाने पर अवैध गुटखा का जख़ीरा आने वाला है। सूचना के अपराध पर शाखा की टीम द्वारा उक्त घटनास्थल पर जाल बिछाकर टेम्पो सहित आरोपी को धर दबोचा । पुलिस के अनुसार टेम्पो नं एमएच 04 –  ईवाई 8864 से 54 गोनी पान मसाला गुटखा ( कीमत – 16,14,600 रूपये ) बरामद किया गया। टेम्पो की कीमत 700000 रूपये बताई गयी है। कुलमिलाकर 23,14,6000 पुलिस के अनुसार बताया गया है। संबंधित मामले की जांच कासा पुलिस स्टेशन कर रही है।

Post a Comment

Blogger