भिवंडी,हिन्दुस्तान की आवाज,एम हुसेन
भिवंडी। निजामपुर पुलिस स्टेशन क्षेत्र अंतर्गत काबे गांव के भोईर पाड़ा में टीवी रिमोट के लिए हुए भाई बहन के मामूली झगड़े में नाराज बहन द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या किए जाने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कांबे गांव की रहने वाली सोनाली जगन भोईर 19 नामक युवती ने अपने भाई आकाश से घर मे टीवी देखने के लिए रिमोट को लेकर बहस हो गई ।सूत्रों के अनुसार भाई आकाश क्रिकेट मैच देखने के लिए स्पोर्ट चैनल लगाया था, और बहन सोनाली को अपना मनपसंद सीरियल देखना था।जिसके लिए सोनाली ने अपने भाई अशोक से चैनल बदलने के लिए रिमोट मांगा। रिमोट देने से इंकार करने पर बहन भाई में मामूली झगड़ा हो गया। इस झगड़े से नाराज सोनाली ने अपने घर के अंदर छत पर लगी लकड़ी में दुपट्टे से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।उक्त आत्महत्या की घटना निजामपुर पुलिस स्टेशन ने दर्ज कर लिया है जिसकी विस्तृत जांच पुलिस उप निरीक्षक औदुंबर मस्के कर रहे हैं।
भिवंडी। निजामपुर पुलिस स्टेशन क्षेत्र अंतर्गत काबे गांव के भोईर पाड़ा में टीवी रिमोट के लिए हुए भाई बहन के मामूली झगड़े में नाराज बहन द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या किए जाने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कांबे गांव की रहने वाली सोनाली जगन भोईर 19 नामक युवती ने अपने भाई आकाश से घर मे टीवी देखने के लिए रिमोट को लेकर बहस हो गई ।सूत्रों के अनुसार भाई आकाश क्रिकेट मैच देखने के लिए स्पोर्ट चैनल लगाया था, और बहन सोनाली को अपना मनपसंद सीरियल देखना था।जिसके लिए सोनाली ने अपने भाई अशोक से चैनल बदलने के लिए रिमोट मांगा। रिमोट देने से इंकार करने पर बहन भाई में मामूली झगड़ा हो गया। इस झगड़े से नाराज सोनाली ने अपने घर के अंदर छत पर लगी लकड़ी में दुपट्टे से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।उक्त आत्महत्या की घटना निजामपुर पुलिस स्टेशन ने दर्ज कर लिया है जिसकी विस्तृत जांच पुलिस उप निरीक्षक औदुंबर मस्के कर रहे हैं।
Post a Comment
Blogger Facebook