समस्तीपुर, हिन्दुस्तान की आवाज , राजकुमर राइ
गौरतलब है की पुर्वी तटबंध के 0 की0 मी0 से लेकर 40 की0 मी0 तक मे चल रही नवीनी कर्ण कार्य मे भारी पैमाने पर लुट खसोट करने का मामला प्रकाश मे आया है।मालुम हो की योजिका कम्पनी द्वारा तकरीबन सात सौ करोड़ की लागत से नवीनी कर्ण कार्य किया जा रहा है,जिस मे पचीस वर्ष पुर्व मे की गयी नेपाली बोल्डर और नायलोन क्रेट को पुनः स्थानीय कौंटेकटर द्वारा लगा देने का आरोप प्रखंड कौंग्रेस प्रवक्ता महेंद्र झा ने लगाया है ।उन्होने कहा की जिस तरह का कार्य किया जारहा है उस से साफ प्रतित होता है की करोड़ों रूपये का घोटाला किया जा रहा है जो जांच का बिषय है।झा ने कहा की उक्त कार्य मे कम्पनी को सील्ली गोड़ी का बोल्डर लगानी है जिस के लिए विभाग ने भारी भरकम बजट दिया है लेकिन स्थानीय पेंटीकौंटेकटर जयप्रकाश साह ने सारे नियम कानून को ताक पर रख पुराने नेपाली बोल्डर को ही लगा कर करोड़ों रुपयों का वारा न्यारा करने मे लगे है।स्थानीय सह प्रखंड कांग्रेस प्रवक्ता महेन्द्र झा ने उक्त लुट की बावत मुख्य सचिव जल संसाधन विभाग बिहार पटना को एक शिकायती पत्र भेज कर उक्त संवेदक और विभाग के अधिकारी पर सरकारी राजस्व लुट का आरोप लगाया है।जब की इस बावत कार्यप्रमंडल -2 बीरपुर से समपर्क करने पर ना तो जे ई मिले और ना ही अधिकारी।इस से सहज अंदाजा लगाया साकता है की उक्त नवीनी कर्ण कार्य मे ब्यापक पैमाने पर लुट खसोट की जा रही है।बताते चलें की उक्त पेटी कौंटेकटर साह 2008 कुसहा त्रासदी से पुर्व भीमनगर बाजार स्थित एक गुमटी मे रेडियो मरम्मती का कार्य कर अपना जीवन यापन करने वाला साह सात सौ करोड़ की लागत से होरहे नवीनी कर्ण कार्य का पेटी कौनटेकटर है जो कई सवाल खड़ा करता है।वही स्थानीय सह भाजपा नेता,तथा भाजपा अकलियत नेता मो कमरूद्दीन व भाजपा के वरिष्ठ नेता अमरेंद्र झा ने बताया की जिस तरह का काम किया जारहा है उस से साफ झलकता है की 2008 मे आई कुसहा त्रासदी की याद ताजा करने के लिए काफी है।जब की इस बाबत जे ई और सहायक अभियंता कार्य प्रमंडल -2 बीरपुर से जब समपर्क करने की कोसीश की लेकिन नहीं होसकी ।
गौरतलब है की पुर्वी तटबंध के 0 की0 मी0 से लेकर 40 की0 मी0 तक मे चल रही नवीनी कर्ण कार्य मे भारी पैमाने पर लुट खसोट करने का मामला प्रकाश मे आया है।मालुम हो की योजिका कम्पनी द्वारा तकरीबन सात सौ करोड़ की लागत से नवीनी कर्ण कार्य किया जा रहा है,जिस मे पचीस वर्ष पुर्व मे की गयी नेपाली बोल्डर और नायलोन क्रेट को पुनः स्थानीय कौंटेकटर द्वारा लगा देने का आरोप प्रखंड कौंग्रेस प्रवक्ता महेंद्र झा ने लगाया है ।उन्होने कहा की जिस तरह का कार्य किया जारहा है उस से साफ प्रतित होता है की करोड़ों रूपये का घोटाला किया जा रहा है जो जांच का बिषय है।झा ने कहा की उक्त कार्य मे कम्पनी को सील्ली गोड़ी का बोल्डर लगानी है जिस के लिए विभाग ने भारी भरकम बजट दिया है लेकिन स्थानीय पेंटीकौंटेकटर जयप्रकाश साह ने सारे नियम कानून को ताक पर रख पुराने नेपाली बोल्डर को ही लगा कर करोड़ों रुपयों का वारा न्यारा करने मे लगे है।स्थानीय सह प्रखंड कांग्रेस प्रवक्ता महेन्द्र झा ने उक्त लुट की बावत मुख्य सचिव जल संसाधन विभाग बिहार पटना को एक शिकायती पत्र भेज कर उक्त संवेदक और विभाग के अधिकारी पर सरकारी राजस्व लुट का आरोप लगाया है।जब की इस बावत कार्यप्रमंडल -2 बीरपुर से समपर्क करने पर ना तो जे ई मिले और ना ही अधिकारी।इस से सहज अंदाजा लगाया साकता है की उक्त नवीनी कर्ण कार्य मे ब्यापक पैमाने पर लुट खसोट की जा रही है।बताते चलें की उक्त पेटी कौंटेकटर साह 2008 कुसहा त्रासदी से पुर्व भीमनगर बाजार स्थित एक गुमटी मे रेडियो मरम्मती का कार्य कर अपना जीवन यापन करने वाला साह सात सौ करोड़ की लागत से होरहे नवीनी कर्ण कार्य का पेटी कौनटेकटर है जो कई सवाल खड़ा करता है।वही स्थानीय सह भाजपा नेता,तथा भाजपा अकलियत नेता मो कमरूद्दीन व भाजपा के वरिष्ठ नेता अमरेंद्र झा ने बताया की जिस तरह का काम किया जारहा है उस से साफ झलकता है की 2008 मे आई कुसहा त्रासदी की याद ताजा करने के लिए काफी है।जब की इस बाबत जे ई और सहायक अभियंता कार्य प्रमंडल -2 बीरपुर से जब समपर्क करने की कोसीश की लेकिन नहीं होसकी ।
Post a Comment
Blogger Facebook