पूरनपुर में दिनांक 14. 3. 2018 को बंजारा मुस्लिम लदनिया बंजारा समाज उत्थान समिति की बैठक सह कुशलतापूर्वक किया गया बैठक का मुख्य उद्देश बंजारा समाज को आरक्षण ना मिलने की एवज में बंजारा समाज को किसी भी जगह सम्मान ना मिलने की वजह में बंजारा समाज अब खुद अपना एक पार्टी तैयार कर रहा है इसकी वजह है बंजारा समाज को पिछले आजादी के 70 सालों से आज तक अगर कहीं भी सम्मान की दृष्टि से देखा गया होता तो शायद आज यह पार्टी नहीं बनती बंजारा समाज एक नई पहल शुरू कर रही है जिस पर हमारी सरकार राजनेताओ को गंभीरता से सोचना होगा बंजारा समाज अब जाग चुका है और अपने अधिकार की मांग कर रहा है और बंजारा समाज की मांग पूरी नहीं हुई तो बंजारा समाज आगे क्या करेगी आने वाली सरकार खुद देखी बंजारा समाज का कहना है कि जब मैं किसी अधिकार की बात करता हूं तो सरकार कहती है आप इसके पात्र नहीं आखिर हम बंजारा समाज सरकार से पूछना चाहते हैं वोट की बारी आती है तो हम अनपढ़ जाहिल बंजारों को जहां चाहो मतदान करा लो हमसे और अपनी कुर्सी बना लो और जब कुर्सी पर बैठ जाते हो तो आप कहते हो बंजारा कौन है मैं जानता ही नहीं हूं यह बंजारा कौन सा समाज है आखिर ऐसा क्यों इसी बात की सबक सिखाने के लिए पूरे प्रदेश के बंजारा मिलकर के एक संगठन तैयार किए हैं जिसका नाम है मुस्लिम लदनिया बंजारा उत्थान समिति जिस के प्रदेश अध्यक्ष हैं कमाल अहमद ,और इस पार्टी के सलाहकार फययाज अहमद अंसारी साहब ,रशीद अहमद बंजारा कोषाध्यक्ष ,असगर अली बंजारा प्रदेश महामंत्री ,रियाज अहमद प्रदेश संरक्षक, और यह ग्राम पंचायत फरसैया के वर्तमान प्रधान भी है और यह सराहनीय कार्य इनका है ,हसीब बंजारा जिला अध्यक्ष पीलीभीत, जिला अध्यक्ष पीलीभीत जयमल बंजारा जिला महामंत्री ,जुम्मा बंजारा राजस्थान, इस्लाम खान उर्फ खान बाबा राजस्थान जो पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने गए, मुंशी बंजारा जिला सचिव, सिकंदर बंजारा जिला अध्यक्ष बहराइच, हनीफ अजहर दिल्ली जो भाजपा जिला अध्यक्ष हैं और एक वरिष्ठ पत्रकार भी ,छोटे तबरेज़ी दिल्ली , असगर तबरेज़ी दिल्ली अब्बास दिल्ली ,समीरन भवानीगंज , कल्लू भवानीगंज व अफजल मितौली, रहमत मितौली, इब्राहिम मितौली ,साबिर अली बंजारा मितौली शब्बीर मितौली ,पर दूर दराज से और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया हिंदुस्तान की आवाज के जिला कार्यकारिणी आर के वर्मा और गणेश प्रसाद वर्मा संवाददाता नबाबगंज अपनी टीम के साथ इस मीटिंग में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और लोगों को जागरुक किया है प्रदेश से चलकर आए हुए सभी बंधुओं ने इस बैठक में हिस्सा लिया उदय सिंह बंजारा सदस्य महेंद्र सिंह सदस्य व दूर दराज से चल चलकर आए हुए तमाम सम्मानित प्रतिष्ठित और संस्कारी लोगों ने मिलकर इस बैठक को संपन्न किया खबरें जनहित में जारी
Post a Comment
Blogger Facebook