Ads (728x90)

जिला बदायूॅ के थाना जरीफनगर क्षेत्र के एक गांव की विधवा महिला को खेत की मेढ को लेकर दंबगो ने गिरा गिराकर पीटा । इतना नही महिला के कुंन्डल खींच ले गए विधवा महिला ने किसी तरह भागकर  जान बचाई । थाने पहुंचकर दी तहरीर  ।
थाना जरीफनगर क्षेत्र के गांव सिरसौल के स्वर्गीय रविन्द्र कुमार की पत्नी (40) मीना देवी ने थाने मे तहरीर देकर आरोप लगाया । महिला ने बताया कि शनिवार सुबह आठ बजे अपने खेत की ट्रैक्टर से जुताई करा रही थी तभी गांव के ही तीन दंबग युवक खेत पर पहुंच गए । और मुझे गंदी गंदी गाली-गलौच करने लगे । मैंने इसका विरोध किया तो दंबगो ने मुझे खेत मे गिरा गिराकर पीटा और मेरे कानो मे से सोने के कुंन्डल खींच ले गए  ।  चीख-पुकार सुनकर खेतोहालो मे काम कर रहे किसानो ने दंबगो के चुगल से महिला को  छुड़ाया । विधवा महिला ने बताया कि छः साल पहले मेरे पति का गाव के ही कुछ दंबगो ने कत्ल कर दिया था । मेरे दो छोटे छोटे बेटे है । थाने मे तहरीर देकर आरोपियो के खिलाफ कडी कारवाई करने की गुहार लगाई । और अपने परिवार की जान की सुरक्षा की गुहार लगाई ।

Post a Comment

Blogger