Ads (728x90)

समस्तीपुर, हिन्दुस्तान की आवाज , राजकुमर राइ

समस्तीपुर ::बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी को अपना एक माह का वेतन नहीं मिलने से दूरदर्शन पर ही बयान देना शुरू कर दिया .वही बिहार के 240 संबंध महाविद्यालय के 40000 शिक्षकों की वेतन या अनुदान की राशि नहीं मिलने का चिंता नहीं.
 यही है बिहार का उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी का नैतिक स्तर. बिहार के उपमुख्यमंत्री को शर्म होनी चाहिए कि 2011 के बाद से ₹1 भी अनुदान के राशि बिहार के 40000 शिक्षकों को प्राप्त नहीं हुआ, इतना ही नहीं प्राथमिक विद्यालय से लेकर उच्च विद्यालय तक के शिक्षकों को होली के अवसर पर ₹1 नसीब नहीं हुआ ,इसकी चिंता ही नहीं लेकिन अपना वेतन का चिंता सता रहा है, जिसके कारण इन्हें बिहार के टेलीविजन चैनल पर अपना बयान जारी करते ,डूब मरो

Post a Comment

Blogger