Ads (728x90)

-षहीद दिवस पर पतंजलि परिवार ने शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित कर किया यादव

मीरजापुर,हिन्दुस्तान की आवाज, संतोष देव गिरी

मीरजापुर। भारत की भूमि धन्य धान्य से परीपूर्ण होने के साथ वीरों और महापुरूषों की धरती रही है जिनकी वीर गाथाओं से इतिहास का कोना-कोना भरा हुआ है। भारत को अंग्रेजों की दासता से मुक्ति दिलाने में इन्हीं वीर जवानों ने अपनी षहादत दी थी, जिनकी कुर्बानी के चर्चे आज भी होते हैं। उक्त बाते योगाचार्य भोलानाथ ने नगर के अद्वितीय षहीद उद्यान में लोगों को सम्बोधित करते हुए कहे। वह पतंजली योग समिति एवं विंध्य योग सेवाधाम के संयुक्त तत्वाधान में नारघाट स्थित षहीद उद्यान में षहीदी दिवस अवसर पर जुटे लोगों को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा जब देष में अंग्रेजों का आतंक था तो देष की त्रस्त जनता के इन्हीं वीर जवानों ने मुक्ति दिलाने का काम किया था। कहा देष को अंग्रेजों की दासता से आजादी दिलाने के साथ जंगे आजादी के वीरगाथाओं में भारत के वीर जवानों का नाम स्वर्णिम अक्षरों में अंकित है जिन्हें भुलाया नहीं जा सकता है। इस अवसर पर देष के शहीदों को पतंजलि व विंध्य परिवार की ओर से नमन किया गया। मौके पर राजेन्द्र गोयनका, प्रवीण नीतीन अवस्थी, रेखा, अंलकृता, हंसराज, उमाकांत, अभिषेक तिवारी, ध्यानचन्द्र, नागर, सत्यम, इन्द्रजीत अनुराग, राजीव, शौरव आदि मौजूद है। इसी क्रम में विकास खण्ड राजगढ़ के ग्राम सभा नदिहार में सरदार भगत सिंह कन्या विद्यालय पटेल नगर में भगत सिंह के शहादत दिवस अवसर पर भाजपा नेता एवं ग्राम प्रधान धंनसीरिया अखिलेश्वर सिंह द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस दौरान उन्होंने सरदार भगत सिंह के जीवन पर विस्तार से प्रकाष डालते हुए उनके बारे में बच्चो को अवगत कराया। इस दौरान विद्यालय के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम व रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। इस मौके पर  संस्थापक अध्यक्ष राम प्रसाद सिंह, प्रधानाचार्य श्रीमती गायत्री सिंह, जोखन सिंह, रामकृत सिंह आदि कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।


Post a Comment

Blogger