दरभंगा--बिहार राज्य ख़ाद्य आयोग के तत्कालीन अध्यक्ष दरभंगा निवासी मो अता करीम आज अपने पद पर पुनः बहाल हो गए है। उनके पुनः पदभार मिलने से दरभंगा सहित मिथिलांचल वासियो में प्रसन्नता जाहिर की है। लोगो का कहना है कि उन्हें माननीय न्यायालय और सरकार दोनों पर भरोसा था की उन्हें न्याय मिलेगी जिसपर आज खरे उतरे है। विदित हो कि तत्कालीन अध्यक्ष श्री करीम पर आरोप लगने के बाद सरकार द्वारा मुंगेर निवासी मो सलाम को अध्यक्ष पद की ज़िम्मेदारी दी गई थी जो आज पदमुक्त हो गए है। श्री अता करीम के पुनः पदभार मिलने की सूचना पर कई जदयू कार्यकर्ताओं के साथ साथ उनके निजी सचिव मो नौशाद, ज़िला जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अबु सहमा, युवा जदयू के जिलाध्यक्ष डॉ मंजूर आलम, डॉ शादाब आलम, मिन्हाज अफसर, स्वयं सेवी संस्था आरभीसिटी के सचिव ज़ाहिद अनवर राजु सहित कई लोगो ने बधाई दी है।
Post a Comment
Blogger Facebook