भिवंडी,हिन्दुस्तान की आवाज,एम हुसेन
भिवंडी।शहर के वराल देवी रोड स्थित श्री स्वामी अय्यप्पा मंदिर के 10 वें स्थापना दिन समारोह में आयोजित कलश यात्रा में भारी संख्या में महिलाएं व पुरुषों ने भाग लिया । कलश यात्रा बड़े उत्साह के साथ धूमधाम से सम्पन्न हुई।दो दिन चलने वाले इस कार्यक्रम में 15 या 16 को स्थापना दिन के अवसर पर विविध कार्यक्रम पूजा अर्चना, होम, हवन, पालकी यात्रा,अन्नदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। उक्त जानकारी स्वामी अय्यप्पा मंदिर सेवा समिति के अध्यक्ष संतोष एम शेट्टी ने दी है।
श्री स्वामी अय्यप्पा मंदिर स्थापना दिवस समारोह के पहले दिन15 मार्च की शाम को पालकी यात्रा शुरू की गई जिसमें सैकड़ों महिलाओं ने कलश सर पर रखकर यात्रा शुरू की। इसी के साथ दक्षिण भारत की परंपरा के अनुसार वाद्य, ढोल, ताशा के साथ जुलूस वराल देवी मंदिर से पद्मानगर, भाजी मार्केट, धामणकर नाका, कॉलेज मार्ग से कलश यात्रा निकाली गई ,16 मार्च को महा आरती तथा दोपहर में महाप्रसाद अन्नदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया है ।कार्यक्रम के बाद रात्रि में बिल्वरा एसोसिएशन मुंबई की ओर से देव पूजा, प्रताप व तुलुयक्ष गान कार्यक्रम का आयोजन किया गया है ।इस दो दिवसीय उत्सव को संपन्न करने के लिए मंदिर समिति के अध्यक्ष , भाजपा भिवंडी जिलाध्यक्ष व नगरसेवक संतोष शेट्टी के नेतृत्व में स्वामी अय्यप्पा सेवा समिति के पदाधिकारी राजेशशेट्टी,विश्वनाथ शेट्टी,विजय गुज्जा,राजेश हेगड़े सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने अपनी अपनी जिम्मेदारी संभाल ली है ।उक्त अवसर पर शहर के गणमान्य व्यक्ति यात्रा में शामिल हुए ।
भिवंडी।शहर के वराल देवी रोड स्थित श्री स्वामी अय्यप्पा मंदिर के 10 वें स्थापना दिन समारोह में आयोजित कलश यात्रा में भारी संख्या में महिलाएं व पुरुषों ने भाग लिया । कलश यात्रा बड़े उत्साह के साथ धूमधाम से सम्पन्न हुई।दो दिन चलने वाले इस कार्यक्रम में 15 या 16 को स्थापना दिन के अवसर पर विविध कार्यक्रम पूजा अर्चना, होम, हवन, पालकी यात्रा,अन्नदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। उक्त जानकारी स्वामी अय्यप्पा मंदिर सेवा समिति के अध्यक्ष संतोष एम शेट्टी ने दी है।
श्री स्वामी अय्यप्पा मंदिर स्थापना दिवस समारोह के पहले दिन15 मार्च की शाम को पालकी यात्रा शुरू की गई जिसमें सैकड़ों महिलाओं ने कलश सर पर रखकर यात्रा शुरू की। इसी के साथ दक्षिण भारत की परंपरा के अनुसार वाद्य, ढोल, ताशा के साथ जुलूस वराल देवी मंदिर से पद्मानगर, भाजी मार्केट, धामणकर नाका, कॉलेज मार्ग से कलश यात्रा निकाली गई ,16 मार्च को महा आरती तथा दोपहर में महाप्रसाद अन्नदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया है ।कार्यक्रम के बाद रात्रि में बिल्वरा एसोसिएशन मुंबई की ओर से देव पूजा, प्रताप व तुलुयक्ष गान कार्यक्रम का आयोजन किया गया है ।इस दो दिवसीय उत्सव को संपन्न करने के लिए मंदिर समिति के अध्यक्ष , भाजपा भिवंडी जिलाध्यक्ष व नगरसेवक संतोष शेट्टी के नेतृत्व में स्वामी अय्यप्पा सेवा समिति के पदाधिकारी राजेशशेट्टी,विश्वनाथ शेट्टी,विजय गुज्जा,राजेश हेगड़े सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने अपनी अपनी जिम्मेदारी संभाल ली है ।उक्त अवसर पर शहर के गणमान्य व्यक्ति यात्रा में शामिल हुए ।
Post a Comment
Blogger Facebook