Ads (728x90)

-चप्पे-चप्पे पर रही सुरक्षा व्यवस्था, देष के कोने-कोने से जुटेगें लाखों की संख्या में श्रद्वालू
-एक दिन पहले से ही जुटने लगें है दर्षनार्थी, अंतिम क्षण तक प्रषासन जुटा रहा व्यवस्था की निगरानी करने में।

मीरजापुर,हिन्दुस्तान की आवाज, संतोष देव गिरी

मीरजापुर। रविवार से प्रारंभ हो रहे विंध्याचल नवरात्र मेेंले में आने वाले दर्षनार्थियों के आने का क्रम षनिवार से ही प्रारंभ हो गया है। भक्तों के भीड़ से विंध्याचल धाम क्षेत्र की गलियां और भरने लगी हैं। दूसरी ओर प्रषासन व्यवस्था की स्थिति का जायजा लेने के साथ अधूरे पड़े कार्यो को हर हाल में मेेला पूर्व कर लेने की चेतावनी देने के साथ विंध्याचल में डटा रहा है। 18 मार्च से प्रारंभ हो रहे चैत्र नवरात्र मेले में भाग लेने के लिए देष के कोने-कोने से लाखों की संख्या में श्रद्वालूगण जुटते है। बड़ी संख्या में भक्तों को मेला पूर्व से ही आने का क्रम जारी हो जाता है। रेलवे स्टेषन से लेकर रोडवेज डिपो पर भक्तों की भीड़ देखी जाने लगी है। मान्यता के अनुसार देष के कोने-कोने से लाखों की संख्या में दर्षनार्थी पूरे परिवार संग नवरात्र के प्रथम दिन मां विंध्यवासिनी देवी के मंगलार आरती में भाग लेने आते है इसके लिए एक दिन पूर्व भी वहां आकर ठहर जाते है ताकि तय समय पर मंगला आरती में भाग ले सके। भीड़ को देखते हुए काफी संख्या में लोगों का षनिवार से ही यहां आने का सिलसिला तेज हो गया है। भक्तों के आने का सिलसिला प्रारंभ होने से विंध्यधाम की गलियों में तिल तक रखने की जगह नहीं बची हुई है। वहीं दूसरी ओर यहां आने वाले दर्षनार्थियों की भीड़ को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने के साथ चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किए गए है। आईजी विजय कुमार मीणा ने बताया है कि विंध्यधाम में आने वाले दर्षनाार्थियों की सुरक्षा को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए है। सादे वर्दी में भी पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है तो अपनी पैनी नजर हर आने जाने वालों पर रखेगें। उन्होंने बताया है कि विंध्याचल धाम के अलावा काली खोह, मां तारा मंदिर षिवपुर, अष्टभुजा देवी मंदिर सहित अष्टभुजा पहाड़ पर भी पुलिस की नजर रहेगी। इसमें किसी भी प्रकार की कोताही क्षम्य नहीं होगी। आयुक्त मुरली मनोहर लाल ने बताया है कि विंध्याचल मेला लाखों-लाख लोगों की आस्था से जुड़ा हुआ है सो सुरक्षा व्यवस्था से लेकर अन्य बुनियादी सुविधाओं पर खास नजर रखी जायेगी। व्यवस्था चुस्त व दुरूस्त रखने के लिए संबंधित अधिकारियों, कर्मचारियों को आवष्यक दिषा निर्देष भी दिए गए है। उन्होंने बताया कि स्थिति का  जायजा लेने के लिए सभी को भ्रमणषील रहने के निर्देष दिए गए है। ताकि किसी भी स्थिति की जानकारी होती रही। इसी प्रकार सम्पूर्ण मेला क्षेत्र पर सीसी टीवीकैमरे से भी नजर रखी जायेगी।



Post a Comment

Blogger