Ads (728x90)

हिंदुस्तान की आवाज़ श्रीराम मौर्या सोनू उन्नाव

उन्नाव के बीघापुर  बारा सगवर थाना क्षेत्र की ग्रामसभा बरदहा के मजरे पहाड़ी खेड़ा में एक  मंदबुद्धि के युवक को शराब पिलाकर एक शराबी ने अप्राकृतिक संबंध बनाया खून से लथपथ युवक ने परिजनों को घटना से अवगत कराया परिजनों के अनुसार संतोष पुत्र श्री गोपाल उम्र 24 वर्ष जो मानसिक रूप से विक्षिप्त है को सोमवार दोपहर बाद गांव के ही चौराहे पर मनोहर  के अंडे की दुकान पर गांव के ही  रामे तिवारी पुत्र स्वर्गीय राम शंकर तिवारी ने शराब पिलाया नशे की हालत में युवक को दुकान की कुछ दूरी पर संतोष पुत्र भीखा के गेहूं के खेत में ले जा कर अप्राकृतिक संबंध बनाया खून से लथपथ युवक ने परिजनों को सारी घटना बताई परिजन 108 एंबुलेंस से पीड़ित युवक को बीघापुर स्वास्थ्य केंद्र ले कर गए जहां पर युवक का इलाज चल रहा है जब इस बाबत बारा सगवर थाना इंस्पेक्टर उत्तम सिंह राठौर से पूछा गया तो उन्होंने बताया जानकारी मिली है ।जांच कराके कानूनी कार्यवाही की जायेगी
मनोज सिंह

Post a Comment

Blogger