भिवंडी,हिन्दुस्तान की आवाज,एम हुसेन
भिवंडी। के राशन दुकानदार से 30 हजार रुपया का हफ्ता तथा एक नई हीरो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल मांगने के आरोप में हफ्ताखोर आरोपी दिलीप कुमार पांडे 40 नामक युवक को शांतिनगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार राशन दुकानदार पहलाद कुमार चंदनमल चूग निवासी उल्लासनगर की शांतिनगर भाजी मार्केट में सरकारी राशन की दुकान है ।इस दुकान पर सरकारी अनाज की कालाबाजारी की जाती है ऐसा बोलकर भिवंडी निवासी दिलीप कुमार पांडे ने दुकानदार पहलाज कुमार से प्रति महीना 30 हजार रुपये तथा नई मोटरसाइकिल देने की मांग की ।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बीते 3 महीने से आरोपी स्वयं मिलकर तथा फोन द्वारा पैसे की मांग कर दुकानदार को परेशान कर रहा था। अंत में इस हफ्ता खोरी की धमकी देकर पैसा वसूलने की मांग से परेशान होकर सरकारी राशन दुकानदार चुग ने शांतिनगर पुलिस से संपर्क कर शिकायत दर्ज कराई। इस शिकायत की जांच कर एपीआई विजय मुर्तडक ने जाल बिछाकर हप्ता मांगने वाले दिलीप कुमार को शुक्रवार के दिन गिरफ्तार कर न्यायालय मेंपेश किया।जिसे न्यायालय ने पुलिस हिरासत में रखने का आदेश दिया है।
भिवंडी। के राशन दुकानदार से 30 हजार रुपया का हफ्ता तथा एक नई हीरो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल मांगने के आरोप में हफ्ताखोर आरोपी दिलीप कुमार पांडे 40 नामक युवक को शांतिनगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार राशन दुकानदार पहलाद कुमार चंदनमल चूग निवासी उल्लासनगर की शांतिनगर भाजी मार्केट में सरकारी राशन की दुकान है ।इस दुकान पर सरकारी अनाज की कालाबाजारी की जाती है ऐसा बोलकर भिवंडी निवासी दिलीप कुमार पांडे ने दुकानदार पहलाज कुमार से प्रति महीना 30 हजार रुपये तथा नई मोटरसाइकिल देने की मांग की ।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बीते 3 महीने से आरोपी स्वयं मिलकर तथा फोन द्वारा पैसे की मांग कर दुकानदार को परेशान कर रहा था। अंत में इस हफ्ता खोरी की धमकी देकर पैसा वसूलने की मांग से परेशान होकर सरकारी राशन दुकानदार चुग ने शांतिनगर पुलिस से संपर्क कर शिकायत दर्ज कराई। इस शिकायत की जांच कर एपीआई विजय मुर्तडक ने जाल बिछाकर हप्ता मांगने वाले दिलीप कुमार को शुक्रवार के दिन गिरफ्तार कर न्यायालय मेंपेश किया।जिसे न्यायालय ने पुलिस हिरासत में रखने का आदेश दिया है।
Post a Comment
Blogger Facebook