Ads (728x90)

उन्नाव हिन्दुस्तानकीआवज़  मोहित मिश्रा

नगर पंचायत ऊगू में मुख्यमंत्री  सामूहिक विवाह योजना के तहत उगु नगर पंचायत में पांच जोड़ो को विवाह के बंधन सूत्र में बांधा गया। सभी जोड़ो को 20-20 हजार की चेक के साथ बर्तन जेवर व अन्य उपयोगी समान भेट किया गया।
     मंगलवार को माखी थाना क्षेत्र के गांव साहबा खेड़ा निवासी धीरज पुत्र छोटेलाल का विवाह  नगर पंचायत उगु के तराई मोहल्ला के साहब लाल की पुत्री ममता के साथ व सकहन राजपूतान थाना सफीपुर निवासी चंद्रशेखर पुत्र अशोक के का विवाह रामौतार की पुत्री नीलम निवासी मोहल्ला तराई उगु के साथ,मुस्तफाबाद थाना सफीपुर निवासी गोविन्द पुत्र खगेस्वर का विवाह रामपाल की पुत्री मोहनी गढ़ी निवासी के साथ,पतौली तकिया फतेहपुर 84 निवासी मछली राम पुत्र अशर्फ़ी लाल का विवाह तराई निवासी बहादुर की पुत्री शुशीला के साथ हुआ एवम भगवंत नगर थाना मल्लावां जनपद हरदोई निवासी सुधीर पुत्र शिवकुमार का विवाह जीत बहादुर की पुत्री रीना निवासी गढ़ी का विवाह संपन्न हुआ। पूरी रीति रिवाजों के साथ आचार्य पंडित ऋषिकांत शास्त्री,राजेश तिवारी,प्रशुन बाजपेई ने मंत्रोचारण के साथ जोड़ो को फेरे कराकर एक साथ जीवन भर साथ रहने का आशिर्वाद दिया।नगर पंचायत कार्यालय की तरफ से बीस हजार की धनराशि व बर्तन,चांदी की पायल,साडी आदि अन्य उपयोगी सामान देकर विवाहित जोड़ो को दिया गया। वही समाज सेवी अवधेश दीक्षित ने नव विवाहित जोड़ो को श्रृंगार किट देकर विदा किया। इस मौके पर चेयरमैन उगु अनुज कुमार दीक्षित, उपजिलाधिकारी सफीपुर कृपा शंकर यादव,क्षेत्राधिकारी सफीपुर कुँवर बहादुर सिंह,प्रभारी निरीक्षक धर्मवीर सिंह,सुबोध कुमार,समाज सेवी अवधेश दीक्षित ,सतेंद्र शुक्ला,लिपिक रामखेलावन,दुल्लर,शिवांक दीक्षित,सभासद प्रीति पांडेय,आदर्श दीक्षित,पप्पू,अरुण कुमार,

Post a Comment

Blogger