मीरजापुर,हिन्दुस्तान की आवाज, संतोष देव गिरी
मीरजापुर। पतित पावनी आदि गंगा के तट पर विराजमान आदि षक्ति स्वरूपा मां विंध्यवासिनी देवी धाम में कल से प्रारंभ होने वाले नवरात्र मेले की व्यवस्थाओं का निरीक्षण करते हुए नगर विधायक एवं तीर्थ पुरोहित रत्नाकर मिश्र ने संबंधितों को आवष्यक दिषा निर्देष दिए। नगर विधायक ने त्रिमुहानी गली, कचैड़ी गली, सदर बाजार, पूरब मोहाल, पष्चिम मोहाल, नई वीआईपी, पुरानी वीआईपी गली, समेत मंदिर से लगने वाली गलियों और घाटों का निरीक्षकण कर व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने साफ-सफाई व्यवस्था से लेकर बिजली पानी की व्यवस्था को चैकस रखने की बात कहीं। कहा यहां आने माता के भक्तों को किसी भी प्रकार की परेषानी न होने पाये। उन्होंने गंगा घाट पर महिलाओं के स्नान के बाद वस्त्र बदलने के स्थान के साथ-साथ षौचालय का भी हाल जाना।
मीरजापुर। पतित पावनी आदि गंगा के तट पर विराजमान आदि षक्ति स्वरूपा मां विंध्यवासिनी देवी धाम में कल से प्रारंभ होने वाले नवरात्र मेले की व्यवस्थाओं का निरीक्षण करते हुए नगर विधायक एवं तीर्थ पुरोहित रत्नाकर मिश्र ने संबंधितों को आवष्यक दिषा निर्देष दिए। नगर विधायक ने त्रिमुहानी गली, कचैड़ी गली, सदर बाजार, पूरब मोहाल, पष्चिम मोहाल, नई वीआईपी, पुरानी वीआईपी गली, समेत मंदिर से लगने वाली गलियों और घाटों का निरीक्षकण कर व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने साफ-सफाई व्यवस्था से लेकर बिजली पानी की व्यवस्था को चैकस रखने की बात कहीं। कहा यहां आने माता के भक्तों को किसी भी प्रकार की परेषानी न होने पाये। उन्होंने गंगा घाट पर महिलाओं के स्नान के बाद वस्त्र बदलने के स्थान के साथ-साथ षौचालय का भी हाल जाना।
Post a Comment
Blogger Facebook