भिवंडी। एम हुसेन । भिवंडी शहर व ग्रामीण क्षेत्र के सैकडो मरीज उपचार हेतु स्व.इंदिरा गांधी उप जिला अस्पताल में आते हैं, परंतु सुविधाओं के अभाव के कारण मरीजों का हाल हो रहा बेहाल।इसलिए उक्त अस्पताल के सुविधा के लिए आरोग्य मंत्रालय द्वारा तत्काल प्रभाव से २ करोड रुपये की आर्थिक निधि मंजूर की है जिससे महीने के भीतर अस्पताल का होगा काया पलट।अस्पताल के शवविच्छेदन गृह नादुरुस्त है,पानी समस्या, बाहरी मरीज कक्ष में हो रही असुविधांएं, गर्भवती महिलाओं को तुरंत उपचार न मिलना,औषध का अभाव ,कर्मचारियों कमतरता,पुलिस चौकी का अभाव ,बेड की कमतरता,सिटीस्कॅन मशीन,आधुनिक प्रतिक्षालय आदि सुविधाओं की कमतरता इसी प्रकार के भारी संख्या में सुविधाओं का है।इसलिए उपचार के लिए आने वाले गरीब व जरूरतमंद नागरिकों को बडे पैमाने पर अनेक प्रकार की समस्याओं से जूझना पड़ रहा है। अस्पताल में असुविधाओं के कारण गरीब मरीजों को अधिक रूप से परेशान होना पडता है जिसे ध्यान में रखते हुए अस्पताल के दुरुस्ती के लिए शासन द्वारा तत्काल प्रभाव से आर्थिक निधि उपलब्ध कराने के लिए भिवंडी पूर्व के विधायक रुपेश म्हात्रे ने सार्वजानिक आरोग्यमंत्री डॉ.दीपक सांवत से सतत पत्र व्यवहार किया था।जिसे गंभीरता पूर्वक संज्ञान में लेते हुए आरोग्यमंत्री ने बुधवार को विधानभवन स्थित अपने कार्यालय में विशेष बैठक का आयोजन किया था।उक्त बैठक में आरोग्यमंत्री डॉ.दीपक सांवत ने स्व. इंदिरा गांधी उप जिला अस्पताल की दुरुस्ती व आधुनिकीकरण के लिए २ करोड रुपये की निधि मंजूर की है जो आगामी १५ दिनों में प्रत्यक्ष रूप से काम की शुरुवात करने के लिए निर्देश दिए हैं।उक्त बैठक में उप जिला अस्पताल को जिला अस्पताल का दर्जा देने के लिए मान्य की है।उक्त बैठक में आरोग्य मंत्री डॉ.दीपक सावंत,भिवंडी पूर्व के विधायक रुपेश म्हात्रे,उपसंचालक रत्ना रावखंडे,सहसंचालक बी.डी.पवार,उपजिलाधिकारी जलसिंग वलवी,जिला शल्य चिकित्सक केम्पी पाटिल,भिवंडी मनपा अतिरिक्त आयुक्त अशोककुमार रणखांब आदि मान्यवर उपस्थित थे। .
भिवंडी स्व.इंदिरा गांधी उप जिला अस्पताल का होगा काया पलट
भिवंडी। एम हुसेन । भिवंडी शहर व ग्रामीण क्षेत्र के सैकडो मरीज उपचार हेतु स्व.इंदिरा गांधी उप जिला अस्पताल में आते हैं, परंतु सुविधाओं के अभाव के कारण मरीजों का हाल हो रहा बेहाल।इसलिए उक्त अस्पताल के सुविधा के लिए आरोग्य मंत्रालय द्वारा तत्काल प्रभाव से २ करोड रुपये की आर्थिक निधि मंजूर की है जिससे महीने के भीतर अस्पताल का होगा काया पलट।अस्पताल के शवविच्छेदन गृह नादुरुस्त है,पानी समस्या, बाहरी मरीज कक्ष में हो रही असुविधांएं, गर्भवती महिलाओं को तुरंत उपचार न मिलना,औषध का अभाव ,कर्मचारियों कमतरता,पुलिस चौकी का अभाव ,बेड की कमतरता,सिटीस्कॅन मशीन,आधुनिक प्रतिक्षालय आदि सुविधाओं की कमतरता इसी प्रकार के भारी संख्या में सुविधाओं का है।इसलिए उपचार के लिए आने वाले गरीब व जरूरतमंद नागरिकों को बडे पैमाने पर अनेक प्रकार की समस्याओं से जूझना पड़ रहा है। अस्पताल में असुविधाओं के कारण गरीब मरीजों को अधिक रूप से परेशान होना पडता है जिसे ध्यान में रखते हुए अस्पताल के दुरुस्ती के लिए शासन द्वारा तत्काल प्रभाव से आर्थिक निधि उपलब्ध कराने के लिए भिवंडी पूर्व के विधायक रुपेश म्हात्रे ने सार्वजानिक आरोग्यमंत्री डॉ.दीपक सांवत से सतत पत्र व्यवहार किया था।जिसे गंभीरता पूर्वक संज्ञान में लेते हुए आरोग्यमंत्री ने बुधवार को विधानभवन स्थित अपने कार्यालय में विशेष बैठक का आयोजन किया था।उक्त बैठक में आरोग्यमंत्री डॉ.दीपक सांवत ने स्व. इंदिरा गांधी उप जिला अस्पताल की दुरुस्ती व आधुनिकीकरण के लिए २ करोड रुपये की निधि मंजूर की है जो आगामी १५ दिनों में प्रत्यक्ष रूप से काम की शुरुवात करने के लिए निर्देश दिए हैं।उक्त बैठक में उप जिला अस्पताल को जिला अस्पताल का दर्जा देने के लिए मान्य की है।उक्त बैठक में आरोग्य मंत्री डॉ.दीपक सावंत,भिवंडी पूर्व के विधायक रुपेश म्हात्रे,उपसंचालक रत्ना रावखंडे,सहसंचालक बी.डी.पवार,उपजिलाधिकारी जलसिंग वलवी,जिला शल्य चिकित्सक केम्पी पाटिल,भिवंडी मनपा अतिरिक्त आयुक्त अशोककुमार रणखांब आदि मान्यवर उपस्थित थे। .
Post a Comment
Blogger Facebook