Ads (728x90)

भिवंडी,हिन्दुस्तान की आवाज,एम हुसेन

भिवंडी। शिवसेन प्रमुख उद्धव ठाकरे की सूचना और ठाणे जिला  पालकमंत्री एकनाथ शिंदे के मार्गदर्शन में शिवसेना सहकार विभाग के ठाणे जिलाध्यक्ष प्रदीप जंगम ने शिवसेना के सक्रिय व कर्मठ   कार्यकर्ता इमरान खुटे को शिवसेना सहकार विभाग का भिवंडी शहर का उपाध्यक्ष नियुक्त किया है।
   प्रदीप  जंगम ने इमरान खुटे को दिए गए नियुक्ति पत्र में कहा है कि सहकार विभाग के माध्यम से संगठन तैयार करके इससे संबंधित समस्याओं के समाधान के लिए वे सक्रिय रूप से तत्पर रहने के साथ-साथ शिवसेना की विचारधारा और कार्यक्रमों को जन-जन तक पहुंचाकर पार्टी को मजबूती प्रदान करने के लिए सतत प्रयत्नशील रहेंगे।
   इमरान खुटे की इस नियुक्ति पर साक़िब खुटे, फराज खान, इरफ़ान खुटे, इम्तियाज़ कुरेशी, मोहिद मोमिन, रिजवान मोमिन, तमसील खुटे, लालू डोंगरे, बाबू कोईलकर, जिया काज़ी, ओवेज़ काज़ी और अरफ़ात फंडोले ने उन्हें बधाई देते हुए उनके सफल राजनैतिक जीवन की कामना की है। वहीं इमरान खुटे ने सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मुझे जो जिम्मेदारी दी गई है  मैं उसे पूरी निष्ठा से निभाऊगा ।

Post a Comment

Blogger