Ads (728x90)

प्रतापगड, हिंदुस्तान की आवाज़, प्रमोद श्रीवास्तव

प्रतापगढ़, संग्रामगढ थाना क्षेत्र की ग्रामसभा पुरैलीमकदूमपुर मे तालाब गाटा संख्या 417रक्बा 17विश्वा पर गांव के ही ग्राम प्रधान के परिवारीजनो ने मकान बना लिया है इस बात की शिकायत गांव के ही लाले द्विवेदी ने  डीएम,एसडीएम ,व तहसील दिवस मे भी की मंगलवार को दोपहर तहसीलदार विनय राय,नायब तहसीलदार बाबागंज राजस्व निरीक्षक बाबागंज ,क्षेत्रीय लेखपाल नवलकिशोर ,कृष्ण कुमार सरोज समेत पूरी टीम शिकायत की जांच के लिए गांव पहुंचे तो पूरे गांव मे हड़कंप मच गया नाप करके तालाबकी जमीन चिन्हित कराई गयी शिकायत कर्ता समेत ग्रामीणों को चिन्हित भूमि पर अतिक्रमणी के  विरुद्ध कार्यवाही का आश्वासन दिया ।

Post a Comment

Blogger