Ads (728x90)

बहराइच हिंदुस्तान की आवाज जिला  अनुराग शर्मा

नबाबगंज बहराइच ब्लॉक रिसिया अंतर्गत आने वाला ग्राम पंचायत पिपरहवा के निवासियों का प्रधान के आतंक से हुआ बुरा हाल मिली सूत्रों की जानकारी के मुताबिक आपको अवगत कराते चलें कि भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत गरीबों को मिले इंदिरा आवास में किए जा रहे बड़े घोटाले का सच आया सामने पिपरहवा निवासियों को प्रधान  वो ब्लॉक कर्मचारियों के साठ गांठ से 64 आवास वितरण किए गए जिसमें से अधिकतर आवास पर छत नहीं पड़ी जिसकी जानकारी मीडिया वालों के संज्ञान में आते ही गांव का अवलोकन किया गया तो पता चला कि दिए गए 64 आवास में पांच आवास के अभी तक बुनियाद नहीं भरी गई है और पैसा निकाला जा चुका है  और जो आवास बनाए भी गए हैं उन पर किसी पर भी आवास पर  छत नहीं पड़ी है और कुछ आवासों पर बैंक वालों की और प्रधान के मिलीभगत से खाताधारकों पर ओल्ड लगा रखा गया है   उसकी वजह कमीशन बताई जा रही है जब लाभार्थियों से इस संबंध में बात की गई तो उन्होंने बताया कि प्रधान ने पैसा निकलवा कर वही हम लोगों से ले लिया है और मटेरियल भेजता रहा है किसी तरह दीवाल पूरी हो गई है अब उसका कहना कि पैसा आप लोगों का पूरा हो चुका है छत का बंदोबस्त खुद करो और यह तो फिर ₹40000 और व्यवस्था करो आपका काम होगा अब आप बताइए एक तरफ योगीराज में भ्रष्टाचार मुक्त अभियान चलाया जा रहा है और इसी क्रम में खुलेआम गरीबों की जिंदगी से खिलवाड़ किया जा रहा है इस संबंध में ग्रामीणों का कहना है कि प्रधान बहुत ही दबंग किस्म का और शातिर किस्म का व्यक्ति है और उसका भाई भी इस में संलिप्त है अगर किसी ने आवाज उठाई उसके जान को भी खतरा है किसी के डर के मारे कोई भी आवाज उठाना नहीं चाहता है लेकिन बड़ी हिम्मत करके शासन प्रशासन तक ऊपर के अधिकारियों को प्रार्थना पत्र के माध्यम से अवगत कराया जा चुका है जिसमें जाच तो आई  परंतु प्रधान ने पैसे की ताकत को दिखाते हुए जांच को गलत मोड़ देकर के वापस कर दिया कर दिया और यह सारे खेल प्रधान का भाई हसीब उर्फ बबलू खान करता है इस संदर्भ में ग्रामीणों का पूरा हो चुका है  और इस बात से प्रशासन बिल्कुल अनजान बन रही है कई बार प्रार्थना पत्र के माध्यम से अवगत कराया जा चुका है गरीब जनता के साथ इंसाफ होगा या फिर योगीराज दस्तावेज पूरा करेंगे उसी गांव के निवासी जलील पुत्र मुमताज ने ग्रामीणों की आवाज को ऊपर पहुंचाने की कोशिश की तो उन्हें नाना प्रकार की धमकियां दी जा रही है जिसके चलते उनका प्राण भी संकट में है कई प्रकार की धमकियां मिल चुकी है अब देखना है कि दबंगों के हौसले योगीराज में कब तक बुलंद रहते हैं इसी के डर से प्रधान जब भी शाम को गांव में पहुंचता है तो सुबह शाम दोनो टाइम बराबर गालियों के अल्फाज में बात करता है इसीलिए किसी की हिम्मत नहीं पड़ रही है खबरें जनहित में जारी

Post a Comment

Blogger