भिवंडी,हिन्दुस्तान की आवाज,एम हुसेन
भिवंडी। कोनगांव पुलिस स्टेशन अंतर्गत गोदाम में काम करने के बाद स्कूटी द्वारा वापस घर जाते समय गोदाम मजदूर की स्कूटी को कंटेनर ने जोरदार टक्कर मार दिया इस दुर्घटना में स्कूटी चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है, घटना मुंबई नाशिक महामार्ग पर पिंपलास फाटा स्थित शनिवार सायंकाल घटित हुईं है। कोनगांव पुलिस स्टेशन द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार राजाराम अप्पाराव ओवरा ( ५३ निवासी . नारपोली ) नामक मजदूर गोदाम में काम करने के बाद स्कूटी द्वारा अपने घर जा रहा था जिसे मुंबई की ओर से नाशिक की ओर तेजगति से जाने वाले कंटेनर ने जोरदार टक्कर मार दी।उक्त जोरदार टक्कर में राजाराम स्कूटी सहित रास्ते पर गिर पड़े और कंटेनर का पिछला टायर उनके ऊपर से गुजर गया जिसकारण उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई है । उक्त सडक दुर्घटना प्रकरण में कंटेनर चालक सुनील मारुती तांगडी ( ४६ निवासी .बाली ,ता. आष्टी ) के विरुद्ध कोनगांव पुलिस स्टेशन ने मामला दर्ज कर लिया है और एपीआय दादासो एडके ने चालक को गिरफ्तार कर लिया है ।
भिवंडी। कोनगांव पुलिस स्टेशन अंतर्गत गोदाम में काम करने के बाद स्कूटी द्वारा वापस घर जाते समय गोदाम मजदूर की स्कूटी को कंटेनर ने जोरदार टक्कर मार दिया इस दुर्घटना में स्कूटी चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है, घटना मुंबई नाशिक महामार्ग पर पिंपलास फाटा स्थित शनिवार सायंकाल घटित हुईं है। कोनगांव पुलिस स्टेशन द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार राजाराम अप्पाराव ओवरा ( ५३ निवासी . नारपोली ) नामक मजदूर गोदाम में काम करने के बाद स्कूटी द्वारा अपने घर जा रहा था जिसे मुंबई की ओर से नाशिक की ओर तेजगति से जाने वाले कंटेनर ने जोरदार टक्कर मार दी।उक्त जोरदार टक्कर में राजाराम स्कूटी सहित रास्ते पर गिर पड़े और कंटेनर का पिछला टायर उनके ऊपर से गुजर गया जिसकारण उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई है । उक्त सडक दुर्घटना प्रकरण में कंटेनर चालक सुनील मारुती तांगडी ( ४६ निवासी .बाली ,ता. आष्टी ) के विरुद्ध कोनगांव पुलिस स्टेशन ने मामला दर्ज कर लिया है और एपीआय दादासो एडके ने चालक को गिरफ्तार कर लिया है ।
Post a Comment
Blogger Facebook