Ads (728x90)

भिवंडी,हिन्दुस्तान की आवाज,एम हुसेन

भिवंडी। एम हुसेन।पुलिस द्वारा  तलाशी लेने के लिए रिक्शा चालक को रोकने से नाराज़ रिक्शा चालक ने  कोनगांव पुलिस स्टेशन के दो पुलिस कर्मी  संजय फूल सिंह चौहान और आर यू धुमाल की पिटाई करने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित दोनों पुलिस कर्मियों  की शिकायत पर कोनगांव पुलिस पुलिस ने प्रदीप बलीराम निघोटे 34 नामक रिक्शा चालक को गिरफ्तार कर लिया है। प्राप्त  जानकारी के अनुसार कोनगांव पुलिस स्टेशन में तैनात संजय चौहान व धुमाल नामक दो पुलिस कर्मी  कोनगांव से राजनोली बाईपास नाका तक रात्रि गश्त पर थे ।इसी दरम्यान  ऑटो रिक्शा चालक प्रदीप तेज गति से रिक्शा ले जा रहा था ।जिस पर पुलिस को आशंका हुई दोनों पुलिस ने पीछा करके गोवे टोल नाका के पास रिक्शा को रोका और उसकी तलाशी लेने लगे ।जिससे नाराज ऑटो रिक्शा चालक प्रदीप ने दोनों पुलिस वालों से झगड़ा किया तथा पुलिस वालों के अनुसार उन्हें गाली देते हुए उनकी वर्दी पकड़कर खींचा और नेमप्लेट तोड़ दी। इस बात को लेकर दोनों पीड़ित पुलिस कर्मियों  ने कोनगांव पुलिस में सरकारी काम में अड़चन डालने  और मारपीट करने के मामले की   शिकायत दर्ज कराई। कोनगांव पुलिस स्टेशन  ने मामला दर्ज कर रिक्शा चालक प्रदीप निघोटे को गिरफ्तार कर लिया है।

Post a Comment

Blogger