-मंगल पांडेय के राज्य में जंगल राज पार्ट 4
पटना:: बिहार में मंगल पांडेय के राज में जंगल राज पार्ट-4 चल रहा है। संपूर्ण बिहार भ्रस्टाचार, लूट, हत्या, अपहरण एवं रंगदारी से ग्रस्त हो गया है।
संपूर्ण राज्य में प्रशासन में बैठे अधिकारी एवं कर्मचारी भी असुरक्षित नजर आ रहे हैं। कोई ऐसा दिन नहीं है जिस दिन बी●डी●ओ, सीओ, एस●पी, डी●एस●पी, डी●आई●जी तथा आई●जी रैंक के अधिकारियों को अपराधकर्मियों द्वारा मोबाइल पर हत्या, रंगदारी आदि की धमकी नहीं मिलती हो। सरकार में बैठे सांसद, विधायक, मंत्री एवं न्यायलय में कार्यरत कर्मी एवं न्यायाधीश भी अछूत नहीं है।
संपूर्ण राज्य में जंगल राज कायम है। विपक्ष ने राज्य के गृह मंत्री सह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से तुरंत नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देने की मांग की है।
जिस राज्य के आई●पी●एस अधिकारी तथा मंत्री सुरक्षित नहीं हो वहां की जनता का सुरक्षा भगवान भरोसे ही होगी।
कानून व्यवस्था की गिरावट से संपूर्ण बिहार में दहशत वयाप्त है
पटना:: बिहार में मंगल पांडेय के राज में जंगल राज पार्ट-4 चल रहा है। संपूर्ण बिहार भ्रस्टाचार, लूट, हत्या, अपहरण एवं रंगदारी से ग्रस्त हो गया है।
संपूर्ण राज्य में प्रशासन में बैठे अधिकारी एवं कर्मचारी भी असुरक्षित नजर आ रहे हैं। कोई ऐसा दिन नहीं है जिस दिन बी●डी●ओ, सीओ, एस●पी, डी●एस●पी, डी●आई●जी तथा आई●जी रैंक के अधिकारियों को अपराधकर्मियों द्वारा मोबाइल पर हत्या, रंगदारी आदि की धमकी नहीं मिलती हो। सरकार में बैठे सांसद, विधायक, मंत्री एवं न्यायलय में कार्यरत कर्मी एवं न्यायाधीश भी अछूत नहीं है।
संपूर्ण राज्य में जंगल राज कायम है। विपक्ष ने राज्य के गृह मंत्री सह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से तुरंत नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देने की मांग की है।
जिस राज्य के आई●पी●एस अधिकारी तथा मंत्री सुरक्षित नहीं हो वहां की जनता का सुरक्षा भगवान भरोसे ही होगी।
कानून व्यवस्था की गिरावट से संपूर्ण बिहार में दहशत वयाप्त है
Post a Comment
Blogger Facebook