Ads (728x90)



पेड से लटकर युवक ने की खुदकुशी 
संभल , थाना धनारी क्षेत्र के गांव गढा में बीस बर्षीय युवक ने मानसिक कलेश के चलते जंगल में पेड से लटकर आत्महत्या कर ली । जिसे परिजन कस्बा धनारी में निजि चिकित्सक के यहां ले गये । जिसे डाक्टर ने म्रत घोषित कर दिया । गढा निवासी हरीसिंह के बीस बर्षीय पुत्र पप्पू ने अपने गांव के जंगल में अपने ही खेत पर पहुंचकर खुद के ही मफलर से पेड से लटककर फांसी लगा ली । प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो शनिवार को दोपहर के समय पप्पू फोन पर किसी से बात करते हुये अपने खेत पर पहुंचा जहां वह लगातार आधा घंटे तक किसी से फोन पर बात करता रहा । और अचानक उसने खेत में बने कुयें के उपर से जा रही टहनी मे अपने मफलर से लटकर आत्महत्या कर ली । खेतों मे कार्य कर रहे ग्रामीण ने दौडकर उसे आनन फानन में पेड से नीचे उतारा और परिजनों को इसकी सूचना दी । परिजन उसे निजि चिकित्सक के यहां ले गये । जहां डाक्टर ने उसे म्रत घोषित कर दिया ।

नहीं छूटी हाथों की मेहंदी दुल्हन का रो रोकर बुरा हाल 
संभल 
म्रतक पप्पू की शादी इसी माह की छ तारीख को कोतवाली गुन्नौर के कस्बा बबराला से हुयी थी । नयी नवेली दुल्हन ने अभी पति को भली भांति देखा भी नहीं था । दुल्हन के हाथों की मेहंदी अभी सूखी भी नहीं थी । ऐसे में पप्पू की मौत से उस पर दुखों का पहाड टूट गया । परिजनों के साथ साथ ससुराल में भी हाहाकार मच गया । गांव में जिसने भी सुना वही घटना स्थल की तरफ दौड पडा । गांव में सन्नाटा पसर गया ।

Post a Comment

Blogger