प्रतापगढ(प्रमोद श्रीवास्तव) ---चोरों के आगे पुलिस फेल सेंध लगाकर कर रहे हैं चोरी चाहे सांगीपुर हो या उदयपुरदोनों ही थाना क्षेत्र में चोरी की वारदातें दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है एक हफ्ता भी नहीं बीता होगा सबसे पहले चोरो ने सांगीपुर बाजार से डाकखाने के सामने लगा हुआ सोलरलाइट की बैटरी लखाहरा गांव में एक ही घर से तीन कमरों में सेंध लगाकर चोरी चाहिन ग्राम में 7:00 बजे शाम होते ही किरशु यादव के खेत में लगी मोटर को खोलते समय गांव वालों ने दबोच कर इसकी जानकारी पुलिस को भी दी गई और उसके बाद बुधवार की रात मंगापुर में स्टूडियो में सेंध लगाकर चोरी कर ली गई संतलाल सरोज जोकि मंगापुर ग्राम के निवासी हैं उन्होंने 15 साल से मेहनत करके किसी तरह एक स्टूडियो का इंतजाम किया था जिसने लगभग तीन 3 लाख का सामान और 3000 तक रुपया चोरों ने सेंध लगाकर एक ही रात में साफ कर दिया सुबह जब संतलाल को इसकी जानकारी हुई संतलाल के पैरों तले जमीन खिसक गई एक एक पाई जोड़कर जिसने इतनी मेहनत करके एक ही स्टूडियो बनाया हो और वह अचानक लूट जाए तो उस पर क्या बीतेगी यह आप लोग अच्छी तरह सोच सकते हैं आखिरकार उदयपुर थाना क्षेत्र की पुलिस रहते कहां है आए दिन चोरी जैसी वारदातें कैसे बढ़ती जा रही है आखिरकार पुलिस कहां सोई होती है पुलिस की 100 नंबर की गाड़ी कहां रात में ठहरती है या यूं ही सो नंबर एक मजाक बनकर रह गया आखिर किसकी जिम्मेदारी है सुरक्षा व्यवस्था को सही करने की उदयपुर की जनता उदयपुर थाना के एस.ओ. से सवाल पूछती है साहब आखिर कब तक ऐसा चलेगा कब तक ऐसी चोरियां बढ़ती जाएगी और कब तक हम लूटे जाएंगे क्या पुलिस सिर्फ चेकिंग के लिए रखी गई है संतलाल सरोज जैसे बहुत सारे लोग हैं जो आए दिन इन चोरों के शिकार बनते रहते हैं।
Post a Comment
Blogger Facebook