ग्राम महोथरी विकास खंड गौरा जनपद प्रतापगढ़ में ग्राम पंचायत सदस्य कडेदीन सरोज ने जिलाधिकारी प्रतापगढ़ को दिए गए शिकायती प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया है की ग्राम उपरोक्त के ही श्यामशंकर सुत जगन्नाथ व जगन्नाथ सुत रामनाथ जो आपस में पिता पुत्र है ने ग्राम पंचायत महोथरी से शौचालय हेतु अनुदान राशि क्रमशः 10.10 हज़ार रूपये करीब 1 वर्ष पूर्व ले ली है किन्तु आज तक शौचालय का निर्माण नही कराया है और सरकारी धन को अपने पक्ष में हड़प लिया।इसलिए लाभार्थियों के विरुद्ध वसूली व प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज़ करायी जाय। शिकायत कर्ता ने यह भी आरोप लगाया की पूर्व में भी जिलाधिकारी महोदय ने जाँच के आदेश दिए थे लेकिन कोई कार्यवाही नही हुयी। मामले की गंभीरता को देखते हुए आज दिनांक 19।2।2018 को जिलाधिकारी महोदय प्रतापगढ़ ने खंड विकास अधिकारी गौरा को जाँच कर लाभार्थी के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही करके आख्या देने को कहा है।
Post a Comment
Blogger Facebook