प्रतापगढ़, थाना आसपुर देवसरा ब्लाक प्रमुख के पति सभा पति यादव को आज सुबह देवसरा पुलिस ने उनके घर से गिरफ्तार कर लिया देवसरा पुलिस को मुखबिर की सुचना पर यह कामयाबी मिली सभा पति यादव के ऊपर धारा 307 दर्ज है प्रमुख पति की गिरफ्तारी की खबर सुनते ही हजारो की संख्या में समर्थक देवसरा थाने का घेराव कर दिया जिससे मौके पर कई थाने की फोर्स बुला कर भीड़ को थाने से दूर हटाया गया वही दूसरी तरफ देवसरा ब्लाक की महिला प्रमुख ने यह आरोप लगया है मेरे पति को क्षेत्री विधायक के दबाव में पुलिस ने फर्जी मुकदमे में फसाया है।
Post a Comment
Blogger Facebook