भिवंडी,हिन्दुस्तान की आवाज,एम हुसेन
भिवंडी। फैरोस ओल्ड ब्याज फाउंडेशन द्वारा आयोजित फैरोस ओल्ड ब्याज अंतर्विद्यालयीन कबड्डी स्पर्धा का आयोजन सलाहुद्दीन अय्यूबी हाई स्कूल ग्राउंड पर किया गया। उक्त स्पर्धा में विविध स्कूलों की टीमों ने भाग लिया। उक्त स्पर्धा में रईस हाई स्कूल एंड ज्यु कालेज की टीम ने भी भाग लिया और सराहनीय प्रदर्शन करते हुए फाइनल स्पर्धा तक पहुंचने में सफल रही। फाइनल स्पर्धा में रईस हाई स्कूल और सलाहुद्दीन अय्यूबी हाई स्कूल के बीच हुआ। अत्यंत कठिन एवं रोचक स्पर्धा में रईस हाई स्कूल की टीम ने प्रतिद्वंदी टीम को पराजित करके फेरोस ट्राफी पर कब्ज़ा कर लिया। उक्त सराहनीय सफलता पर के एम ई सोसायटी के सचिव डॉ मुसद्दिक़ पटेल,विद्यालय के प्रधानाचार्य ज़ियाउर्रहमान अंसारी,चेयरमैन शफी मुकरी,उपप्रधानाचार्य अब्दुल अज़ीज़ अंसारी,सहायक मुख्याध्यापक मुख्लिस मदू,सुपरवाइज़र्स महमूद बरकती,फिरोज़ुद्दीन शेख मोहम्मद आमिर सिद्दीकी एवं संपूर्ण स्टॉफ़ की ओर से पूरी कबड्डी टीम तथा मार्ग दर्शन करने वाले अध्यापकों एजाज़ क़ाज़ी एवं रेहान एवलेकर को बधाई दी ।
भिवंडी। फैरोस ओल्ड ब्याज फाउंडेशन द्वारा आयोजित फैरोस ओल्ड ब्याज अंतर्विद्यालयीन कबड्डी स्पर्धा का आयोजन सलाहुद्दीन अय्यूबी हाई स्कूल ग्राउंड पर किया गया। उक्त स्पर्धा में विविध स्कूलों की टीमों ने भाग लिया। उक्त स्पर्धा में रईस हाई स्कूल एंड ज्यु कालेज की टीम ने भी भाग लिया और सराहनीय प्रदर्शन करते हुए फाइनल स्पर्धा तक पहुंचने में सफल रही। फाइनल स्पर्धा में रईस हाई स्कूल और सलाहुद्दीन अय्यूबी हाई स्कूल के बीच हुआ। अत्यंत कठिन एवं रोचक स्पर्धा में रईस हाई स्कूल की टीम ने प्रतिद्वंदी टीम को पराजित करके फेरोस ट्राफी पर कब्ज़ा कर लिया। उक्त सराहनीय सफलता पर के एम ई सोसायटी के सचिव डॉ मुसद्दिक़ पटेल,विद्यालय के प्रधानाचार्य ज़ियाउर्रहमान अंसारी,चेयरमैन शफी मुकरी,उपप्रधानाचार्य अब्दुल अज़ीज़ अंसारी,सहायक मुख्याध्यापक मुख्लिस मदू,सुपरवाइज़र्स महमूद बरकती,फिरोज़ुद्दीन शेख मोहम्मद आमिर सिद्दीकी एवं संपूर्ण स्टॉफ़ की ओर से पूरी कबड्डी टीम तथा मार्ग दर्शन करने वाले अध्यापकों एजाज़ क़ाज़ी एवं रेहान एवलेकर को बधाई दी ।
Post a Comment
Blogger Facebook