प्रतापगढ, हिन्दुस्तान की आवाज, विजय पाठक
प्रतापगढ। थाना कन्हई के अन्तर्गत गांव जोगीपुर में दलित महिलाओं के ऊपर गांव के अल्पसंख्यक जाति के दबंग लोंगों ने बृहस्पतिवार को सुबह खूब कहर बरपाया। पीड़ित परिवार की परिवार की तीन महिलाएं जिसमें नाबालिग लड़की है जीवन मौत से जिला अस्पताल में जूझ रही है। पीड़ित की माने तो गांव के शकील, शाहिद, मोहम्मद अली, आदि ने घर में घुसकर महिलाओं की आबरू लूटने पर उतारू हो गए। जमीनी विवाद में महिलाओं को जमकर मारे पीटे। कट्टे से फायर करने के साथ कुल्हाड़ी से हमला कर लहू लुहान कर दिए। कपड़े भी फाड़ दिए जाने का आरोप पीड़ित महिलाओं ने लगाया है। विरोध करने पर उक्त लोग दहशत फैलाने की नियत से कट्टे से फायर कर दिया। आबरू लूटने में कामयाबी ना मिली तो गुस्साए एकत्र लोगों ने महिलाओं पर कुल्हाड़ी डंडा से जमकर प्रहार किए जिससे महिलाओं की हालत गंभीर बनी हुई है। आनन फानन में पीड़ित महिलाओं के ससुर जयकरण सरोज ने 100 नंबर पर फोन किया जिस पर मौके पर पुलिस आई और घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बाबा बेलखरनाथ में एंबुलेंस द्वारा भिजवाया। जहां से रेफर होकर घायल महिलाओं का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है पीड़ित कुनबा डर के मारे सहमा हुआ है।
प्रतापगढ। थाना कन्हई के अन्तर्गत गांव जोगीपुर में दलित महिलाओं के ऊपर गांव के अल्पसंख्यक जाति के दबंग लोंगों ने बृहस्पतिवार को सुबह खूब कहर बरपाया। पीड़ित परिवार की परिवार की तीन महिलाएं जिसमें नाबालिग लड़की है जीवन मौत से जिला अस्पताल में जूझ रही है। पीड़ित की माने तो गांव के शकील, शाहिद, मोहम्मद अली, आदि ने घर में घुसकर महिलाओं की आबरू लूटने पर उतारू हो गए। जमीनी विवाद में महिलाओं को जमकर मारे पीटे। कट्टे से फायर करने के साथ कुल्हाड़ी से हमला कर लहू लुहान कर दिए। कपड़े भी फाड़ दिए जाने का आरोप पीड़ित महिलाओं ने लगाया है। विरोध करने पर उक्त लोग दहशत फैलाने की नियत से कट्टे से फायर कर दिया। आबरू लूटने में कामयाबी ना मिली तो गुस्साए एकत्र लोगों ने महिलाओं पर कुल्हाड़ी डंडा से जमकर प्रहार किए जिससे महिलाओं की हालत गंभीर बनी हुई है। आनन फानन में पीड़ित महिलाओं के ससुर जयकरण सरोज ने 100 नंबर पर फोन किया जिस पर मौके पर पुलिस आई और घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बाबा बेलखरनाथ में एंबुलेंस द्वारा भिजवाया। जहां से रेफर होकर घायल महिलाओं का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है पीड़ित कुनबा डर के मारे सहमा हुआ है।
Post a Comment
Blogger Facebook