महाविद्यालय के प्रबंधक दयाराम पाण्डेय
और विद्यालय के प्राचार्य एस के पाण्डेय जी ने NSS के बारे में बच्चो को बताया इसका क्या महत्व है स्वछ भारत मिशन पर और पर्यावरण के बारे में भी बताया कि वृक्ष धरती का आभूषण है धरती पर वर्षा वृक्षो के वजह से होती है और साफ सफाई से पर्यावरण शुद्ध होता है जिससे मनुष्य कई विमारियो से बचता है
आज बच्चे विघालय से लगे गांव की तरफ खडंजे की साफई किये यह कार्यक्रम 18 फरवरी से सुरू हुआ 24 फरवरी तक चलेगा
कार्यक्रम का संचालन कर्यक्रमाधिकारी ने किया स्वागत गीत चंद्रकेश जी ने प्रस्तुत किया
जिसमे पवन पाण्डेय,अशोक कुमार यादव चंद्रकेश सिंह ,दुर्गेश ,रवि ,अनुज ,लालमणि ,दिनेश,राकेश आदि शिक्षक मौजूद रहे/
Post a Comment
Blogger Facebook