प्रतापगढ हिन्दुस्तान की आवाज विजय पाठक
सोमवार को कोतवाली परिसर में आयोजित पीस कमेटी को संबोधित करते हुए उप जिलाधिकारी पट्टी जेपी मिस्र ने कहा कि होली के दिन dj को बजाने पर प्रतिबंध रहेगा उन्होंने शेत्र के लोगों से अपील किया कि होली के दिन दोपहर 1:00 बजे तक ही रंगों का प्रयोग करें और अनावश्यक रुप से किसी के ऊपर रंग ना डालें होली को आपसी भाईचारे के साथ मनाएं ऐसा कोई भी काम ना करें जो कानूनी रुप से गलत हो इस मौके पर क्षेत्राधिकारी पट्टी रवि कुमार सिंह इंस्पेक्टर राजेश कुमार उपनिरीक्षक नन्हे लाल यादव सहित शेत्र के ग्राम प्रधान bdc एवं संभ्रांत लोग मौजूद रहे
Post a Comment
Blogger Facebook