Ads (728x90)

हापुड , हिन्दुस्तान की आवाज , अतुल त्यागी

हापुड। शानिवार को खाद्य विभाग की टीम और सदर एसडीएम ने नगर मे एक तेल व्यपारी के यहा छापेमारी कि जिसके बाद मिलावट खोरों में हड़कंप मच गया । एसडीएम सदर अजय श्रीवास्तव और खाद्य विभाग की टीम ने कोतवाली क्षेत्र के दिल्ली रोड पर सरसों के तेल पैकिंग मिल पर छापा मारकर नमूने भरे। इस मिल में सरसों के तेल को बाहर से मंगाकर पैकेजिंग कराकर कुतुबमीनार ब्रांड के नाम से बाजार में बेचा जाता है। एसडीएम ने मिलावटी तेल की सूचना पर गोदाम पर छापा मारा और तेल के 3 सैंपल लेकर जांच को भेजे है। वहीं इस छापेमारी से व्यपारियो में हड़कंप मच गया कई दुकानदार तो दुकान बंद कर फरार हो गए ।।                           

Post a Comment

Blogger