Ads (728x90)

भिवंडी,हिन्दुस्तान की आवाज,एम हुसेन

भिवंडी ।मोटरसाइकिल द्वारा  घर जारहे  उसी समय  तेजगति से  सामने की ओर से आने वाले  मोटरसाइकिल ने टक्कर मार दी।  इस सडक दुर्घटना में  पती - पत्नी गंभीर जखमी होने की घटना कोनगांव  स्थित घटित हुई है। पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार सतिश मोरे व उर्मिला मोरे  जखमी पती - पत्नी  मोटरसाइकिल द्वारा  कोनगांव  स्थित  घर  जाकर रहे थे कि  कल्याण जनता सहकारी बँक के  सामने  रोड पर तेजगति से आने वाले मोटरसाइकिल ने
जोरदार टक्कर मार दी जिसमें  सतिश मोरे व पत्नी नीचे गिर गए और   गंभीर जखमी हो गए । जिन्हें
उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उपचार शुरु है ।उक्त सडक दुर्घटना में  कोनगांव पुलिस स्टेशन ने  मोटरसाइकिल  क्र.एमएच -०२ - डीएफ - ८२०८ के  चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है।

Post a Comment

Blogger