Ads (728x90)

प्रतापगड, हिंदुस्तान की आवाज़, प्रमोद श्रीवास्तव
     
प्रतापगढ --दहेज में बाइक व 50 हजार रुपये न मिलने पर वर पक्ष ने शादी करने से इनकार कर दिया। बारात लाने से इनकार कर दिया। इससे कन्या पक्ष के लोग परेशान हो गए। एसपी आफिस पहुंचकर इसकी शिकायत की। नगर कोतवाली के कटरामेदनीगंज निवासी अहमद अली ने अपनी बहन की शादी जेठवारा थाना के शमशेरगंज निवासी रफीक के साथ तय की थी। सोमवार को बारात आनी थी। आरोप है कि रविवार की रात दूल्हे के भाई सलीम ने फोन कर अहमद को शहर बुलाया। जहां बात चीत के दौरान उसने अपाची बाइक व 50 हजार रुपये दहेज की मांग की। असमर्थता जताने पर बारात लेकर आने से इनकार कर दिया। इससे अहमद की बहन की शादी नहीं हो सकी।

Post a Comment

Blogger