कन्नौज,हिन्दुस्तान की आवाज़, शिवेन्द्र सिंघ
कन्नौज। कोतवाली पुलिस ने रविवार को कन्नौज सरायमीरा मार्ग पर एक शख्स को संदिग्ध हालातों में दबोच लिया। तलाशी लेने पर पुलिस ने उसक¢ पास से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की है। आरा¢पी क¢ खिलाफ क़डी कार्यवाही करते हुये पुलिस ने उसे जेल भेज दिया है।
प्राप्त विवरण क¢ अनुसार उपनिरीक्षक रामाज्ञा चैबे रविवार की सुबह क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। इस दौरान कन्नौज सरायमीरा मार्ग पर पेठªोल पम्प क¢ निकट छापामारी करते हुये पुलिस टीम ने रंजीत रैदास पुत्र जयप्रकाश निवासी काजीखेड़ा लालबंगला कानपुर को संदिग्ध हालातों में दबोच लिया। तलाशी लेने पर पुलिस ने उसक¢ पास से पांच लीटर अवैध शराब बरामद की है। पकड़े गये आरा¢पी क¢ खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुये से जेल भेज दिया है।
कन्नौज। कोतवाली पुलिस ने रविवार को कन्नौज सरायमीरा मार्ग पर एक शख्स को संदिग्ध हालातों में दबोच लिया। तलाशी लेने पर पुलिस ने उसक¢ पास से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की है। आरा¢पी क¢ खिलाफ क़डी कार्यवाही करते हुये पुलिस ने उसे जेल भेज दिया है।
प्राप्त विवरण क¢ अनुसार उपनिरीक्षक रामाज्ञा चैबे रविवार की सुबह क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। इस दौरान कन्नौज सरायमीरा मार्ग पर पेठªोल पम्प क¢ निकट छापामारी करते हुये पुलिस टीम ने रंजीत रैदास पुत्र जयप्रकाश निवासी काजीखेड़ा लालबंगला कानपुर को संदिग्ध हालातों में दबोच लिया। तलाशी लेने पर पुलिस ने उसक¢ पास से पांच लीटर अवैध शराब बरामद की है। पकड़े गये आरा¢पी क¢ खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुये से जेल भेज दिया है।
Post a Comment
Blogger Facebook