- पति सहित ससुराल मंडली के विरुद्ध मामला दर्ज
भिवंडी,हिन्दुस्तान की आवाज,एम हुसेन
भिवंडी। नारपोली पुलिस स्टेशन अंतर्गत एक विवाहिता से ससुराल मंडली द्वारा दहेज के लिए पैसा व सामान लेने के लिए सतत तकादा करते हुए शारीरिक व मानसिक रूप से शोषण करने के पश्चात विवाहिता तंग आकर घर के किचन रूम में सीलिंग फैन से रस्सी द्वारा गले में फंदा लगाकर आत्महत्या करने की घटना गुरुवार मध्य रात्रि काल्हेर स्थित घटित हुई है।पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार मानसी महेश पाटिल ( ३२ ) विवाहिता द्वारा की गई आत्महत्या की घटना से परिसर में आक्रोश व्याप्त है।मृतका का मायका देवली ( पडघा ) स्थित है उसका विवाह विगत २५ अप्रैल २००८ को काल्हेर स्थित निवासी महेश पाटिल के साथ हुआ था जिनका रुद्र ( ९ वर्ष ) व अंकिता ( ६ वर्ष ) इस प्रकार दो बच्चे हैं। विवाह के बाद से ही दहेज के लिए ससुराल मंडली मांग कर रही थी जिसे पूरा करने में असमर्थ साबित होने के कारण ससुराल मंडली ने अनेक प्रकार से शारीरिक व मानसिक रूप से शोषण करने लगे तथा गाली-गलौज करते रहते थे जिससे तंग आकर विवाहिता ने घर में किचन के सीलिंग फैन से गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है।उक्त आत्महत्या प्रकरण में मृतका मानसी के भाई नंदकुमार वसंत म्हात्रे की फरियाद पर नारपोली पुलिस स्टेशन ने पति महेश पाटिल ,ससुर मधुकर पाटिल,सास इंदुबाई व देवर उमेश इन चारों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है जिसकी विस्तृत जांच पुउनि.एम. एम.महाजन कर रहे हैं।
भिवंडी,हिन्दुस्तान की आवाज,एम हुसेन
भिवंडी। नारपोली पुलिस स्टेशन अंतर्गत एक विवाहिता से ससुराल मंडली द्वारा दहेज के लिए पैसा व सामान लेने के लिए सतत तकादा करते हुए शारीरिक व मानसिक रूप से शोषण करने के पश्चात विवाहिता तंग आकर घर के किचन रूम में सीलिंग फैन से रस्सी द्वारा गले में फंदा लगाकर आत्महत्या करने की घटना गुरुवार मध्य रात्रि काल्हेर स्थित घटित हुई है।पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार मानसी महेश पाटिल ( ३२ ) विवाहिता द्वारा की गई आत्महत्या की घटना से परिसर में आक्रोश व्याप्त है।मृतका का मायका देवली ( पडघा ) स्थित है उसका विवाह विगत २५ अप्रैल २००८ को काल्हेर स्थित निवासी महेश पाटिल के साथ हुआ था जिनका रुद्र ( ९ वर्ष ) व अंकिता ( ६ वर्ष ) इस प्रकार दो बच्चे हैं। विवाह के बाद से ही दहेज के लिए ससुराल मंडली मांग कर रही थी जिसे पूरा करने में असमर्थ साबित होने के कारण ससुराल मंडली ने अनेक प्रकार से शारीरिक व मानसिक रूप से शोषण करने लगे तथा गाली-गलौज करते रहते थे जिससे तंग आकर विवाहिता ने घर में किचन के सीलिंग फैन से गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है।उक्त आत्महत्या प्रकरण में मृतका मानसी के भाई नंदकुमार वसंत म्हात्रे की फरियाद पर नारपोली पुलिस स्टेशन ने पति महेश पाटिल ,ससुर मधुकर पाटिल,सास इंदुबाई व देवर उमेश इन चारों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है जिसकी विस्तृत जांच पुउनि.एम. एम.महाजन कर रहे हैं।
Post a Comment
Blogger Facebook