Ads (728x90)

बहराइच,हिन्दुस्तान की आवाज,आर के वर्मा

नवाबगंज बहराइच      पुलिस अधीक्षक बहराइच  श्री जुगल किशोर महोदय के निर्देशन में श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय ग्रामीण बहराइच व पुलिस क्षेत्राधिकारी महोदय एस के यादव नानपारा के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक के के यादव थाना नवाबगंज के कुशल नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में क्षेत्र गस्त एवं अपराधी वांछित अभियुक्त तलाशी के दौरान यस आई पप्पू यादव SI मोहम्मद अहमद अंसारी कांस्टेबल फुल्लर प्रसाद महिला कांस्टेबल लक्ष्मी वर्मा पुलिस के साथ जा रहे थे कि अवधूत गांव चौराहे मोड़ के पास एक संदिग्ध व्यक्ति  खड़ा था जो  पुलिस को देख भागने का प्रयास किया लेकिन उसको घेर कर पुलिस ने विषम परिस्थितियों का सामना करते हुए पकड़ने में कामयाबी हासिल की जिसका नाम पूछने पर राजू पुत्र भगत साहू निवासी जलालपुर जो वर्तमान में रिक्खी गांव दाखिला बसंतपुर कालिका थाना नवाबगंज बताया जिसके पास तलाशी दौरान 2 किलो 600 ग्राम गांजा बरामद हुआ बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध संख्या 22/ 18 धारा 8 / 18 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर अभियुक्त को जेल रवाना किया इस तरीके के अवैध कार्य को करने वालों पर  अंकुश लगा कर थाना नबाबगंज के SI पप्पू यादव वो मोहम्मद अहमद अंसारी व उनके अन्य साथियों ने  वर्षों बाद ऐतिहासिक कार्य कर दिखाया है इस बात से यहां के निवासियों को बहुत बड़ी संतुष्टि मिली इस संबंध में थाना नबाबगंज SI पप्पू यादव से जब बात की गई तो उन्होंने थाना नबाबगंज क्षेत्र में क्राइम और करप्शन को जड से मिटाने का वादा किया हैं।

Post a Comment

Blogger