बहराइच हिंदुस्तान की आवाज़ असगर अली बंजारा
नानपारा बहराइच बलहा ब्लाक के अंतर्गत आने वाला ग्राम पंचायत नानपारा देहाती के मजरा Banjaran टाडा और उसी से सटा हुआ ग्राम भटेटा में पिछले आजादी के दिनों के बाद से आज तक विद्युतीकरण नहीं हुआ था अब जाकर के भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत बत्ती विभाग के साइड इंजीनियर रमेश के नेतृत्व में कॉन्टेक्टर संदीप और सुपरवाइजर सुदेस सिंह इलेक्ट्रीशियन अमरीश और बिनोद सहयोगी संतोष के माध्यम से गांव में जगी उजाले की उम्मीद गांव में आजादी के बाद के दिनों से लेकर आज तक के बीच बिजली के लिए तरस रहे लोगों ने इन कुशल कारीगरों के द्वारा गांव में विद्युतीकरण होते हुए देखा तो खुशी से झूम उठे अब लग रहा है कि वह लोग भी एक इंसान के दायरे में अपनी जिंदगी जी सकेंगे आज तक पंखा TV कूलर फ्रिज यहां तक कि एक मोबाइल को चार्ज करने के लिए तड़प रहे लोग आज अपने घरों पर कुशल कारीगरों के द्वारा जब लाइन खींचते हुए और बोर्ड मीटर को लगते हुए देखकर उनके दिल फूले नहीं समा रहे हैं इस गांव को बड़ी ही मेहनत से कॉन्टेक्टर संदीप और सुपरवाइजर सुदेश सिंह ने बहुत ही जल्द इस गांव मैं लाइट जलाने का वादा किया है गांव वालों ने लोगों की मेहनत देखकर के काफी प्रशंसा की है
नानपारा बहराइच बलहा ब्लाक के अंतर्गत आने वाला ग्राम पंचायत नानपारा देहाती के मजरा Banjaran टाडा और उसी से सटा हुआ ग्राम भटेटा में पिछले आजादी के दिनों के बाद से आज तक विद्युतीकरण नहीं हुआ था अब जाकर के भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत बत्ती विभाग के साइड इंजीनियर रमेश के नेतृत्व में कॉन्टेक्टर संदीप और सुपरवाइजर सुदेस सिंह इलेक्ट्रीशियन अमरीश और बिनोद सहयोगी संतोष के माध्यम से गांव में जगी उजाले की उम्मीद गांव में आजादी के बाद के दिनों से लेकर आज तक के बीच बिजली के लिए तरस रहे लोगों ने इन कुशल कारीगरों के द्वारा गांव में विद्युतीकरण होते हुए देखा तो खुशी से झूम उठे अब लग रहा है कि वह लोग भी एक इंसान के दायरे में अपनी जिंदगी जी सकेंगे आज तक पंखा TV कूलर फ्रिज यहां तक कि एक मोबाइल को चार्ज करने के लिए तड़प रहे लोग आज अपने घरों पर कुशल कारीगरों के द्वारा जब लाइन खींचते हुए और बोर्ड मीटर को लगते हुए देखकर उनके दिल फूले नहीं समा रहे हैं इस गांव को बड़ी ही मेहनत से कॉन्टेक्टर संदीप और सुपरवाइजर सुदेश सिंह ने बहुत ही जल्द इस गांव मैं लाइट जलाने का वादा किया है गांव वालों ने लोगों की मेहनत देखकर के काफी प्रशंसा की है
Post a Comment
Blogger Facebook