Ads (728x90)

राजगढ़, हिन्दुस्तान की आवाज, अमन जैन

राजगढ़ क़स्बे मैं दिन प्रतिदिन बढ़ रहा सांडो का आतंक सोमवार को भी एक 75 वर्षीय महिला राधा देवी को गोल मार्किट पर एक सांड ने महिला को उड़ा दिया प्रत्यक्षदर्शियो ने बताया की महिला आ रही थी एक दम सांड आया और महिला को पीछे से उछाल फेका जिससे महिला को गम्भीर चोट आई गोल मार्किट पर फल की रेहड़ी लगाने वालो ने महिला को संभाला और परिजनों को सुचना दी तथा महिला को अस्पताल पहुचाया वहीँ कुछ दिन पूर्व भी सांड ने एक जने को उछाल कर घायल किया था स्थानीय लोगो का कहना की क्षेत्र मैं सांडो का आतंक दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है और आये दिन लोग शिकार हो रहे है लोगो का कहना है की इस बारे पालिका प्रशाशन को भी अवगत कराया मगर समस्या जस की तस बनी हुई है

Post a Comment

Blogger