Ads (728x90)

भिवंडी,हिन्दुस्तान की आवाज,एम हुसेन

 भिवंडी।  एनएस डांसिंग स्टार द्वारा आयोजित ओपेन चैम्पियनशिप 2018 की सराहना करते हुए प्रसिद्ध समाजसेवी कृष्णा गाजेंगी नें कहा कि, डांस स्पर्धा से हजारों युवक, युवतियों की प्रतिभाएं निखर कर समूचे प्रदेश का नाम रोशन कर रही हैं. एनएस डांसिंग स्टार प्रतिवर्ष ओपेन चैम्पियनशिप के द्वारा हजारों युवक, युवतियों को डांस की बहुमुखी प्रतिभा को नया आयाम देते हुए भिवंडी शहर सहित समूचे प्रदेश का नाम रोशन कर रहा है. वह गाजेंगी हाल के सामनें वाइट हाउस में डांस स्पर्धा  उदघाटन के अवसर  पर बोल रहे थे. उक्त अवसर पर पूर्व महापौर विलास आर पाटिल, प्रतिभा विलास पाटिल, प्रेसीडेंसी इंग्लिश मीडियम हाईस्कूल प्रिंसिपल संजीवनी बोस, रमेश भाई, वालीवुड मेकअप आर्टिस्ट श्याम एंडजस, डांस कम्पटीशन आर्गनाइजर नागेश कुरापाटी सहित हजारों की संख्यां में डांस प्रेमी उपस्थित  थे.
गौरतलब हो कि, आदर्श पार्क स्थित गाजेंगी हाल के सामनें वाइट हाउस में एनएस डांसिंग स्टार द्वारा ओपेन चैम्पियनशिप- 2018 का अनेक प्रकार  की लाईटों की जगमगाहट में भव्यतापूर्ण आयोजन निरंतर 7 वें वर्ष किया गया. डांसिंग स्टार कम्पटीशन में भोपाल, मथुरा, भुसावल, इंदौर, दिल्ली, गुजरात, सोलापुर, रत्नागिरी, मुंबई, नालासोपारा, वसई, भिवंडी, डोम्बीवली आदि की कुल 20 डांस टीमों द्वारा डांस का कुशलता से परफार्मेंस कर डांस प्रेमियों का मन मोह लिया. डांस कम्पटीशन में प्रतियोगी डांस टीमों द्वारा समाज जागरूकता, पर्यावरण, बेटी बचाओ, बेटी पढाओ सहित सामाजिक कुरीतियों के प्रति कुशल डांस के माध्यम से लोगों को जनजागृत किया गया. डांस स्पर्धा  में निर्णायक मंडल में  मुख्य भूमिका  सुपर डांसर एबीएलडी-2 के कोरियोग्राफर पाल मार्शल, सुरेश मुकुंद, रोहित नार्वेकर (बोगी-बोगी सुपरस्टार) द्वारा निभाया गया. डांस कम्पटीशन के प्रतियोगियों की प्रतिभा का आंकलन कर नकद धनराशि व ट्राफी प्रदान कर निर्णायक मंडली द्वारा पुरस्कृत किया गया. डांस कम्पटीशन - 2018 का प्रथम पुरस्कार एसआरएस मिराकल (डोम्बीवली) को 50 हजार नकद, चमचमाती ट्राफी एवं द्वितीय पुरस्कार पीटू जीटू (दहिसर) 25 हजार नकद ट्राफी व तृतीय पुरस्कार ए प्लैनेट (मुंबई) को कुशल डांस के लिए निर्णायक मंडली के  प्रमुखों द्वारा प्रदान किया गया. डांस स्पर्धा  को सफल बनाने के लिए  डांस आर्गनाइजर नागेश कुरापाटी, सोमनाथ सेल्के, सुमित पांडव, शैलेश मेश्राम, अनिल नायर का महत्वपूर्ण योगदान रहा. उक्त अवसर  पर सुप्रसिद्ध सिनेस्टार व कुशल नृत्यांगना श्रीदेवी की असमय मौत पर दुःख प्रकट करते हुए डांसरों द्वारा श्रृद्धांजली अर्पित की गई. डांस प्रतियोगिता का लाइव प्रसारण टीवी चैनलों द्वारा किया गया जिसका मनोरंजन  लाखों डांस प्रेमियों ने  घर बैठकर उठाया। . 

Post a Comment

Blogger