Ads (728x90)

सिवनी,हिन्दुस्तान की आवाज, सांकेत जैन

लखनादौन पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर नरसिंहपुर रोड के किनारे संदिग्ध हालत में खड़े ट्रक डंपर MP 04 HD 2923 को धारा 102 सीआरपीसी में जप्त किया मौके पर तत्काल कार्रवाई करते टीआई नवीन जैन प्रधान आरक्षक रजनीकांत दुबे आरक्षक चेतन प्रधान आरक्षक रज्जाक के साथ नरसिंहपुर रोड बंटी ढाबा के आगे उक्त ट्रक को जप्त किया जिसके बारे में शीघ्र पतासाजी करने पर उक्त वाहन दिनांक 21 1 2018 को अब्दुल्लागंज से चोरी होना ज्ञात हुआ जिसकी सूचना अब्दुल्लागंज थाने पर दी जाकर अब्दुल्लागंज के अपराध क्रमांक 55 धारा 379 उक्त ट्रक अब्दुल्लागंज पुलिस को सुपुर्द किया गया है इस प्रकार लखनादौन पुलिस द्वारा एक बड़ी कामयाबी हासिल की गई।

Post a Comment

Blogger