-बाजार के व्यपारियो ने दो युवकों को घेराबन्दी कर पकड़ा तीन युवक फरार
प्रतापगढ हिंन्दुस्तान की आवाज विजय पाठक
प्रतापगढ।।बाजार में बुलेट बाइक की तेज आवाज निकालने का विरोध करने पर रविवार देर शाम हंगामा शुरू हो गया। बुलेट सवारों ने एक व्यापारी को पीट दिया फिर दुकान से किये लूटपाट बाजारं के व्यापारियों ने एक बुलेट गिराकर उस पर सवार दो आरोपितों की पिटाई की। इसके बाद पुलिस को सौंप दिया।
नगर कोतवाली के बिहारगंज बाजार निवासी चंद्रप्रकाश जायसवाल का 23 वर्षीय बेटा दिलीप उर्फ़ टिंकू जायसवाल की बाजार में मिठाई और बर्तन की दुकान है। रविवार देर शाम एक बुलेट बाइक पर सवार दो लोग बाजार पहुंचे। दिलीप के मुताबिक बाजार में तीन राउंड घूमकर बुलेट का एक्सीलेटर बार-बार तेजकर गाड़ी की आवाज निकालने लगे। हरकत देख व्यापारियों को गड़वारा बाजार में रंगदारी के लिए व्यापारी लालजी को गोली मारने की घटना याद आई। दिलीप ने बुलेट बाइक सवारों को रोककर टोका तो बाइक सवार धमकी देते हुए चले गए। कुछ देर बाद तीन बुलेट पर सवार छह लोग आए और दोबारा बाजार में बुलेट के साइलेंसर की तेज आवाज निकालने लगे। दिलीप ने फिर टोका तो एक बाइक सवार ने उसे डंडे से पीट दिया। यह देख बाजार के व्यापारियों ने दो आरोपितों को पीट दिया। जबकि दो बुलेट पर सवार चार अन्य आरोपित भाग निकले। व्यापारियों ने दिलीप जायसवाल को जिला अस्पताल भेजा और पुलिस बुलाकर दोनों आरोपितों को सौंप दिया।
प्रतापगढ हिंन्दुस्तान की आवाज विजय पाठक
प्रतापगढ।।बाजार में बुलेट बाइक की तेज आवाज निकालने का विरोध करने पर रविवार देर शाम हंगामा शुरू हो गया। बुलेट सवारों ने एक व्यापारी को पीट दिया फिर दुकान से किये लूटपाट बाजारं के व्यापारियों ने एक बुलेट गिराकर उस पर सवार दो आरोपितों की पिटाई की। इसके बाद पुलिस को सौंप दिया।
नगर कोतवाली के बिहारगंज बाजार निवासी चंद्रप्रकाश जायसवाल का 23 वर्षीय बेटा दिलीप उर्फ़ टिंकू जायसवाल की बाजार में मिठाई और बर्तन की दुकान है। रविवार देर शाम एक बुलेट बाइक पर सवार दो लोग बाजार पहुंचे। दिलीप के मुताबिक बाजार में तीन राउंड घूमकर बुलेट का एक्सीलेटर बार-बार तेजकर गाड़ी की आवाज निकालने लगे। हरकत देख व्यापारियों को गड़वारा बाजार में रंगदारी के लिए व्यापारी लालजी को गोली मारने की घटना याद आई। दिलीप ने बुलेट बाइक सवारों को रोककर टोका तो बाइक सवार धमकी देते हुए चले गए। कुछ देर बाद तीन बुलेट पर सवार छह लोग आए और दोबारा बाजार में बुलेट के साइलेंसर की तेज आवाज निकालने लगे। दिलीप ने फिर टोका तो एक बाइक सवार ने उसे डंडे से पीट दिया। यह देख बाजार के व्यापारियों ने दो आरोपितों को पीट दिया। जबकि दो बुलेट पर सवार चार अन्य आरोपित भाग निकले। व्यापारियों ने दिलीप जायसवाल को जिला अस्पताल भेजा और पुलिस बुलाकर दोनों आरोपितों को सौंप दिया।
Post a Comment
Blogger Facebook