Ads (728x90)

-फोल्डर नेम-कासगंज-18-फरवरी--एटीम हैंकर खुलासा

एंकर-कासगंज जनपद और आसपास के जनपदों में लोगो के एटीएम कार्ड हैंक करके ठगी करने वाले एक ऐसे गिरोह का सोरों पुलिस ने खुलासा किया है, जो गरीब भोले भाले लोगो की मेहनत की कमाई को महज कुछ मिनटों में लूट लिया करते थे, पुलिस ने खुलासा करते हुए दो ।दो एटीम हैकरों को गिरफ्तार किया है जिनके पास से पांच कार्ड ओर तीन लाख की रूपये नगदी ओर एक किलो छः सौ ग्राम नशीला डाइजापाम पाउडर ओर एक स्कोर्पियो कार भी बरामद की है। विओ-यह खुलासा आज रविवार को कासगंज महिला थाने में आयोजित हुई प्रेसवार्ता के दौरान एसएसपी पीयूष श्री वास्तव ने किया। उन्होंने बताया कि दोनो शांतिर हैकर अजय उर्फ बबलू यादब और सन्नी जनपद कासगंज के कोतवाली सोरो क्षेत्र के गांव प्रहलादपुर सोरेां के रहने वाले हैं जो अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर कासगंज एटा मैनपुरी इटावा कानपुर औरैया फर्रुखाबाद अलीगढ़ सहित अन्य जनपदों में घूम घूम कर। एटीएम मशीनों में सीधे साधे लोगो को उनके कार्ड बदलकर और एटीएम मशीन में छेड़छाड़ करके उनके पैसे निकालते थे और ये एटीएम हैकर ज्यादातर. इंडिकेश, यूनाइटेड इंडिया बन इंडेस के एटीएम मशीनों को टारगेट करते थे आपको बतादे की इस गिरोह के चार साथी पहले से ही जनपद अलीगढ जेल में बंद है और बाकी फरार इनके साथियो की पुलिस तलाश कर रही है। दोनों के पास तीन लाख रूपये की नकदी, एक स्कार्पियों कार के अलावा एक किलो छह सौ ग्राम नशीला पदार्थ भी बरामद किया है। पुलिस के लिए यह एक बड़ी कामयाबी है।बही इस कामयाबी के लिए कोतवाल सोरो अशोक कुमार सिंह, एसआई दिनेश यादव की टीम को एसएसपी पीयूष श्रीवास्तव ने पांच हजार का रूपये इनाम भी दिया है।
वाइट- पीयूष श्री वास्तव एसएसपी कासगंज।

Post a Comment

Blogger