अखण्ड भारत हिन्दु योद्धा दल के मुख संरक्षक कनाना मठ और गणेश आश्रम के मुख्या पंच दशनाम जुना अखाड़ा के अंतर राष्ट्रिय मंत्री पूर्ण संत महंत श्री श्री 1008 परशुराम गिरी जी महाराज ने जोधपुर राजस्थान में अखण्ड भारत हिन्दु योद्धा दल के कार्यालय का अपने शुभ चरण कमलों से उद्घाटन उद्घाटन भव्य रुप से मनाया गया । इस शुभ अवसर पर महंत श्री परशुराम जी महाराज ने अखण्ड भारत हिन्दु योद्धा दल संगठनका मुख्य लक्ष्य के बारे में जानकारी दी कहा जात-पात को खत्म करना चाहिए, साथ ही उन्होंने कहा है बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, भ्रूण हत्या, पर्यावरण को साफ सुथरा रखना चाहिए। और इसके हित में कार्य करना चाहिए, गौ वंश की रक्षा, गौ पालन, मंदिरों की आर्धिक दशा सुधारना, पौधारोपण,जीव दया और उनसे प्यार करना, निर्स्वार्थ भाव से मानव समाज की सेवा करना चाहिए और हिन्दुयों को अपने साहित्य के बारे में ज्ञान देना मुख लक्ष है इस अवसर पर राष्ट्रिय सचिव राजेशरी देसाई, राष्ट्रिय सयोंजक गोविन्द मालवीय और महासचिव सनी सुरजन एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं राष्ट्रीय महामंत्री विप्लव कुमार जैन ने एक संदेश देकर का है की सनातन धर्म पिछड़ता जा रहा है । जो सनातन हिन्दु धर्म विश्व पे राज करता था। आज वही जात-पात का शिकार हो के बट कर रह गया है। महान सनातन धर्म को आज गुट बंदी टुकड़ो में बाटने की साजिश की जा रही है। लबे समय से हिन्दु धर्म सनातन धर्म को ध्वस्त करने के लिया शैतानी शक्तियां अग्रसर रही फिर भी सनातन धर्म का अपनी विशालता के कारण अपने आप को स्वयंपूर्ण जीवित कर लिया है और आने वाले समय मे जरूर भारत विश्व गुरु बनेगा बस हमे बटना नही है। आज सनातन धर्म के मुख्य अंग बोध धर्म और जैन धर्म को सनातन धर्म से अलग कर दिया गया है जैन धर्म बोध धर्म को अल्पसंख्या श्रेणियों में रखना सबसे बड़ी हानी हिन्दु समाज को हो रही है। यहां मौजूद प्रवीण जैन लोढा प्रदेश अध्यक्ष अखण्ड भारत हिन्दु योद्धा दल के वरुण जैन जिला अध्यक्ष जोधपुर और जिला जोधपुर के सभी कार्यकर्तायों को निर्स्वार्थ से सेवा करने है आशीर्वाद दिया । यह जानकारी - एंटी-करप्शन टीम इंडिया के पवन जैन पदमावत ने दी है
Related Posts
- Hindustan Ki Aawaz24 Nov 2023खरवार जाति का प्रमाण पत्र बनवाने के लिए संघर्ष करना है - विधायक राजेश त्रिपाठी
गोरखपुर । हिन्दुस्तान की आवाज। विशेष संवाददाता प्रादेशिक खरवार सभा उत्तर प्रदेश जिला इकाई...
- Hindustan Ki Aawaz15 Nov 2023लक्ष्मण आचार्य ने दिया बिरसा मुंडा को श्रद्धांजलि।
गाजीपुर । हिन्दुस्तान की आवाज । विशेष संवाददाता जन जाति चेतना समाज (गाजीपुर) की तरफ से जन नायक ...
- Hindustan Ki Aawaz11 Nov 2023भदंत ज्ञानेश्वर की 88 वीं जयंती धूम धाम से मनाई गई।
कुशीनगर । हिन्दुस्तान की आवाज। विषेष संवाददाता भारत रत्न डॉ बाबा साहेब आंबेडकर के गुरु भा...
- Hindustan Ki Aawaz09 Nov 2023मजिंदर खरवार ने संगठन को मजबूत बनाने की अपील की।
नई दिल्ली से मुंबई के वरिष्ठ पत्रकार कपिलदेव खरवार की रिपोर्ट।खरवार वेल्फेयर सोसायटी(रजि) की तरफ से ...
- Hindustan Ki Aawaz16 Oct 2023खरवारों की समस्या के लिए मुख्यमंत्री से बात करुगां - शंभू कुमार सुमन
कुशीनगर । हिन्दुस्तान की आवाज़। विशेष संवाददाता अखिल भारतीय खरवार जनजाति कल्याण महासभा बेतिया प,...
- Hindustan Ki Aawaz04 Oct 2023शिविर में रक्तदानदाताओ ने किया उत्साह से अपने रक्त का दान
अजमेर | हिन्दुस्तान की आवाज | तरुण सिंह 100 यूनिट रक्त एकत्रित कर मनाया सेवा दिवस&n...
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post a Comment
Blogger Facebook