भिवंडी,हिन्दुस्तान की आवाज,एम हुसेन
भिवंडी।शासन की ओर से मनाई जाने वाली शिव जयंती के अवसर पर भिवंडी मनपा मुख्यालय स्थित स्वर्गीय विलासराव देशमुख सभागृह में छत्रपति शिवाजी महाराज के फोटो पर पुष्पहार अर्पित कर महापौर जावेद गुलाम दलवी ने शिवाजी महाराज को आदरांजली अर्पित की।उक्त अवसर पर सभागृह नेता प्रशांत लाड, उपायुक्त विनोद शिंगटे, नगर सचिव बिपिन साप्ते,अग्निशमन अधिकारी राजेश पवार, जनसंपर्क अधिकारी मिलिंद पलसुले, जलापूर्ति अभियंता संदीप पटनावर ,आपातकालीन विभाग प्रमुख सुरेश गायकवाड व अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे ।इसके पश्चात शिवाजी चौक भिवंडी स्थित शिवाजी की प्रतिमा पर महापौर जावेद दलवी उपमहापौर मनोज काटेकर ,भाजपा जिलाध्यक्ष संतोष एम शेट्टी, युवा भाजपा अध्यक्ष एडवोकेट वैभव भोईर,सभागृह नेता प्रशांत लाड, मनपा प्रशासन की ओर से उपायुक्त विनोद शिंगटे पश्चिम विभाग सहायक पुलिस आयुक्त रवींद्र गावित,निजामपुर पुलिस स्टेशन के वपुनि रमेश यादव, मराठा समाज के साईं नाथ पवार, नगरसेवक अरुण राउत ,कुमार फड़तरे, गजानन शेटे, राष्ट्रवादी कांग्रेस के अनिल फड़तरे , भिवंडी पुलिस शांतता कमेटी के सदस्य व पत्रकार शरद भसाले आदि ने शिवाजी की अश्वरूढ़ प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।उक्त अवसर पर वसीम खान, लतीफ बाबा, प्रेम नारायण राय ,जियालाल गुप्ता मोहन वल्लाल, शाकिर अदीबी आदि भारी संख्या में गणमान्य उपस्थित थे।
वहीं सजावट व लाइटिंग न होने से भड़का मराठा समाज,मनपा प्रशासन का किया निषेध।-
महाराष्ट्र के आराध्य दैवत व देश के महापुरुष छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती के अवसर पर भिवंडी स्थित शिवाजी चौक पर स्थापित छत्रपति शिवाजी की अश्वरूढ़ प्रतिमा के परिसर को मनपा प्रशासन की ओर से बिजली की रोशनी तथा फूलों से सजाया नहीं किया गया था। जिसे देख कर वहां पुष्पहार करने आए भाजपा शहर जिलाध्यक्ष व वरिष्ठ नगरसेवक संतोष शेट्टी , शिवसेना शहर प्रमुख सुभाष माने ने मनपा के जिम्मेदार अधिकारियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग मनपा आयुक्त से की है।
भिवंडी।शासन की ओर से मनाई जाने वाली शिव जयंती के अवसर पर भिवंडी मनपा मुख्यालय स्थित स्वर्गीय विलासराव देशमुख सभागृह में छत्रपति शिवाजी महाराज के फोटो पर पुष्पहार अर्पित कर महापौर जावेद गुलाम दलवी ने शिवाजी महाराज को आदरांजली अर्पित की।उक्त अवसर पर सभागृह नेता प्रशांत लाड, उपायुक्त विनोद शिंगटे, नगर सचिव बिपिन साप्ते,अग्निशमन अधिकारी राजेश पवार, जनसंपर्क अधिकारी मिलिंद पलसुले, जलापूर्ति अभियंता संदीप पटनावर ,आपातकालीन विभाग प्रमुख सुरेश गायकवाड व अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे ।इसके पश्चात शिवाजी चौक भिवंडी स्थित शिवाजी की प्रतिमा पर महापौर जावेद दलवी उपमहापौर मनोज काटेकर ,भाजपा जिलाध्यक्ष संतोष एम शेट्टी, युवा भाजपा अध्यक्ष एडवोकेट वैभव भोईर,सभागृह नेता प्रशांत लाड, मनपा प्रशासन की ओर से उपायुक्त विनोद शिंगटे पश्चिम विभाग सहायक पुलिस आयुक्त रवींद्र गावित,निजामपुर पुलिस स्टेशन के वपुनि रमेश यादव, मराठा समाज के साईं नाथ पवार, नगरसेवक अरुण राउत ,कुमार फड़तरे, गजानन शेटे, राष्ट्रवादी कांग्रेस के अनिल फड़तरे , भिवंडी पुलिस शांतता कमेटी के सदस्य व पत्रकार शरद भसाले आदि ने शिवाजी की अश्वरूढ़ प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।उक्त अवसर पर वसीम खान, लतीफ बाबा, प्रेम नारायण राय ,जियालाल गुप्ता मोहन वल्लाल, शाकिर अदीबी आदि भारी संख्या में गणमान्य उपस्थित थे।
वहीं सजावट व लाइटिंग न होने से भड़का मराठा समाज,मनपा प्रशासन का किया निषेध।-
महाराष्ट्र के आराध्य दैवत व देश के महापुरुष छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती के अवसर पर भिवंडी स्थित शिवाजी चौक पर स्थापित छत्रपति शिवाजी की अश्वरूढ़ प्रतिमा के परिसर को मनपा प्रशासन की ओर से बिजली की रोशनी तथा फूलों से सजाया नहीं किया गया था। जिसे देख कर वहां पुष्पहार करने आए भाजपा शहर जिलाध्यक्ष व वरिष्ठ नगरसेवक संतोष शेट्टी , शिवसेना शहर प्रमुख सुभाष माने ने मनपा के जिम्मेदार अधिकारियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग मनपा आयुक्त से की है।
Post a Comment
Blogger Facebook