भिवंडी,हिन्दुस्तान की आवाज,एम हुसेन
भिवंडी । नारपोली पुलिस स्टेशन अंतर्गत तालुका के काल्हेर ,कशेली क्षेत्र में घरफोडी की घटना में हो रही बढोतरी से नागरिकों में भय का वातावरण निर्माण हुआ है।पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार काल्हेर स्थित शिवलीला अपार्टमेंट में रहने वाले अभय मधुकर पाटिल जो नोकरी करते हैं इसलिए घर से बाहर थे। इसी का लाभ उठाते हुए अज्ञात चोरों ने उनके घर का दरवाजे का ताला डुप्लीकेट चाभी से खोलकर भीतर प्रवेश किया और घर में रखे कपाट का लॉकर तोडकर ४० हजार कीमत का दो तोले की गंठण ,२० हजार रुपये का साढे पांच ग्राम की दो अंगूठी व १४ हजार रुपये के सात ग्राम का मंगलसूत्र इस प्रकार कुल ७४ हजार रुपये के सोने का आभूषण चोरों ने चोरी कर फरार हो गए हैं। तथा कशेली स्थित अथर्व अपार्टमेंट में रहने वाले व्यापारी अरुण जनार्दन गरुड के घर के दरवाजे का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने नकद २० हजार रुपया व ५० हजार कीमत कि ढाई तोले सोने का चैन चोरी कर फरार हो गए हैं। उक्त दोनों घरफोडी प्रकरण में नारपोली पुलिस स्टेशन ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है। इस मामले की विस्तृत जांच पुउनि.धनराज केदार कर रहे हैं।
भिवंडी । नारपोली पुलिस स्टेशन अंतर्गत तालुका के काल्हेर ,कशेली क्षेत्र में घरफोडी की घटना में हो रही बढोतरी से नागरिकों में भय का वातावरण निर्माण हुआ है।पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार काल्हेर स्थित शिवलीला अपार्टमेंट में रहने वाले अभय मधुकर पाटिल जो नोकरी करते हैं इसलिए घर से बाहर थे। इसी का लाभ उठाते हुए अज्ञात चोरों ने उनके घर का दरवाजे का ताला डुप्लीकेट चाभी से खोलकर भीतर प्रवेश किया और घर में रखे कपाट का लॉकर तोडकर ४० हजार कीमत का दो तोले की गंठण ,२० हजार रुपये का साढे पांच ग्राम की दो अंगूठी व १४ हजार रुपये के सात ग्राम का मंगलसूत्र इस प्रकार कुल ७४ हजार रुपये के सोने का आभूषण चोरों ने चोरी कर फरार हो गए हैं। तथा कशेली स्थित अथर्व अपार्टमेंट में रहने वाले व्यापारी अरुण जनार्दन गरुड के घर के दरवाजे का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने नकद २० हजार रुपया व ५० हजार कीमत कि ढाई तोले सोने का चैन चोरी कर फरार हो गए हैं। उक्त दोनों घरफोडी प्रकरण में नारपोली पुलिस स्टेशन ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है। इस मामले की विस्तृत जांच पुउनि.धनराज केदार कर रहे हैं।
Post a Comment
Blogger Facebook