उन्नाव हिन्दुस्तानकीआवज़ मोहित मिश्रा
बांगरमऊ क्षेत्र के फरीदपुर कट्टर के मजरा मल्लाहन पुरवा गांव में रहने वाले जयराम से कोतवाली में दी गई तहरीर में कहा कि वह कई सालों से परिवार के साथ बेरियागाड़ा मोड़ पर मकान बनवाकर रह रहा है।
गुरुवार की रात वह परिवार के साथ अपने पैतृक गांव मल्लाहन पुरवा गया था। शुक्रवार की सुबह जब वह घर पहुंचा, तो देखा कि उसके घर के पीछे खड़े पेड़ से चढ़कर चोर छत पर आए और जीने से घर में दाखिल हो गए। चोरों ने घर में रखा एक सिलेंडर, एक सौर ऊर्जा प्लेट व एक हैंडपैप मशीन, चारपाई के पाए आदि सहित अन्य गृहस्थी का सामान लगभग पचास हज़ार रुपए का पार कर दिया। पीड़ित ने कोतवाली में चोरी की तहरीर दे दी है।
बांगरमऊ क्षेत्र के फरीदपुर कट्टर के मजरा मल्लाहन पुरवा गांव में रहने वाले जयराम से कोतवाली में दी गई तहरीर में कहा कि वह कई सालों से परिवार के साथ बेरियागाड़ा मोड़ पर मकान बनवाकर रह रहा है।
गुरुवार की रात वह परिवार के साथ अपने पैतृक गांव मल्लाहन पुरवा गया था। शुक्रवार की सुबह जब वह घर पहुंचा, तो देखा कि उसके घर के पीछे खड़े पेड़ से चढ़कर चोर छत पर आए और जीने से घर में दाखिल हो गए। चोरों ने घर में रखा एक सिलेंडर, एक सौर ऊर्जा प्लेट व एक हैंडपैप मशीन, चारपाई के पाए आदि सहित अन्य गृहस्थी का सामान लगभग पचास हज़ार रुपए का पार कर दिया। पीड़ित ने कोतवाली में चोरी की तहरीर दे दी है।
Post a Comment
Blogger Facebook