-शान्ति कमेटी की बैठक में एसडीएम व एएसपी ने दिये निर्देश
कन्नौज,हिन्दुस्तान की आवाज़, शिवेन्द्र सिंघ
कन्नौज। आगामी पर्व होली को शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने क¢ लिये जिला पुलिस ने तैयारिया तेज कर दी है। सुरक्षा ब्यवस्था का खाका तैयार करते हुये सदर कोतवाली में सभ्रान्तजनो की बैठक आयोजित कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। इस दौरान उपजिलाधिकारी शालिनी प्रभाकर व क्षेत्राधिकारी लक्ष्मीकान्त गौतम ने आम लोगो से अपील करते हुये कहा कि आपसी भाईचारा क¢ साथ शान्तिपूर्वक त्योहार मनाये ताकि सदियो से चली आ रही गंगाजमुनी तहजीब बरकरार रह सक¢।
रविवार को सदर कोतवाली में आयोजित शान्ति कमेटी की बैठक को सम्बोदित करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक क¢शव चन्द्र गोस्वामी ने कहा कि शहर में अशान्ति फैलने पर प्रत्येक शहरवासी को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। शहर में शान्ति ब्यवस्था कायम रखने क¢ लिये पुलिस की मदद कर¢। शहर का माहौल बिगाड़ने बाले अराजकतत्वो को चिन्हित कर स्थानीय पुलिस को अवगत कराये। ताकि शहर में अमन चैन बना रहे और काननू का राज स्थापित हो सक¢। नगर क¢ चेयरमैन शैलेन्द्र अग्निहोत्री ने भी आम लोगो से शान्ति बनाये रखने की अपील करते हुये कहा कि हम सब मिलकर प्रेम और सौहार्द क¢ साथ त्यौहार मनाये ताकि हमार¢ शहर की गंगाजमुनी तहजीब बरकरार रहे। क्षेत्राधिकारी सदर लक्ष्मीकान्त गौतम ने कहा कि होली क¢ पर्व को शान्ति पूर्वक मनाये। होली क¢ अवसर पर नषे की हालत में घर से बाहर न निकले और गैर समुदाय क¢ लोगो पर रंग गुलाल आदि न डाले। होली क¢ दौरान शराब पीकर हुड़दंग करने वालो क¢ खिलाफ क़डी कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। साथ ही डीजे व बैण्ड को भी विना अनुमति नहीं बजाया जायेगा। निर्धारित मार्ग व स्थान पर ही होलिका दहन किया जायेगा। इस दौरान अराजकता फैलाने बाले लोगो को किसी भी कीमत पर बख्सा नहीं जायेगा। शहर कोतवाल अजय कुमार सिंह ने माहततो को कड़े निर्देश देते हुये कहा कि प्रत्येक चैराहों व मुख्य मार्ग पर मुस्तैदी से तैनात रहे। डियूटी में शिथिलता बरतने बाले पुलिस कर्मियो क¢ खिलाफ क़डी कार्यवाही अमल में लाई जायेगी। इस दौरान शहर क¢ सभ्रान्त नागरिको समेत सभी पुलिस कर्मी मौजूद रहे।
होली का त्यौहार आते ही याद आई मिलावटी खाद्य सामग्री पर छापामारी
कन्नौज,हिन्दुस्तान की आवाज़, शिवेन्द्र सिंघ
कन्नौज। आगामी होली क¢ पर्व क¢ चलते बाजारो में सिन्थेटिक कचरी व खाद्य सामग्री की दुकाने सजने लगी है। जोकि आम लोगो क¢ स्वास्थ्य क¢ लिये हानिकारक है। जिसक¢ चलते अभिहित अधिकारी सतीश चन्द्र शुक्ला ने हानिकारख खाद्य सामग्री बेचने वाले दुकानदारा¢ क¢ खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने क¢ निर्देश दिये है। खाद्य सुरक्षाधिकारी अंशुल पाण्ड¢य क¢ नेतृत्व में खाद्य विभाग की टीम ने रविवार को नगर के प्रमुख बाजारा¢ में सघन निरीक्षण अभियान चलाया। जिससे फुटपाथ दुकानदारा¢ में हड़कम्प मचा रहा। सरायमीरा क्षेत्र क¢ अन्तर्गत र¢लवे स्टेशन, बस स्टाफ व तिर्वा क्रासिंग पर सिन्थैटिक कचरी व पापड़ आदि की दुकानो का निरीक्षण किया गया। लाल, हरी, पीली कचरी पूरी तरह सैथैटिक है, जो कि स्वास्थ्य क¢ लिये हानिकारक है। खाद्य निरीक्षक ने उक्त दुकानदारा¢ को कड़ी चेतावनी देते हुये कहा कि हानिकारक पदार्थो से निर्मित सामग्री बेचने वालो क¢ खिलाफ क़डी कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। इसी क्रम में खाद्य टीम ने मिष्ठान दुकानदारा¢ को कड़े निर्देश देते हुये कहा कि आमतौर पर त्यौहारा¢ क¢ अवसर पर सैन्थेटिक खोये से निर्मित मिठाइयां बाजार में बेची जाती है, जो लोगो क¢ स्वास्थ्य क¢ लिये हानिकारक होती है।
कन्नौज,हिन्दुस्तान की आवाज़, शिवेन्द्र सिंघ
कन्नौज। आगामी पर्व होली को शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने क¢ लिये जिला पुलिस ने तैयारिया तेज कर दी है। सुरक्षा ब्यवस्था का खाका तैयार करते हुये सदर कोतवाली में सभ्रान्तजनो की बैठक आयोजित कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। इस दौरान उपजिलाधिकारी शालिनी प्रभाकर व क्षेत्राधिकारी लक्ष्मीकान्त गौतम ने आम लोगो से अपील करते हुये कहा कि आपसी भाईचारा क¢ साथ शान्तिपूर्वक त्योहार मनाये ताकि सदियो से चली आ रही गंगाजमुनी तहजीब बरकरार रह सक¢।
रविवार को सदर कोतवाली में आयोजित शान्ति कमेटी की बैठक को सम्बोदित करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक क¢शव चन्द्र गोस्वामी ने कहा कि शहर में अशान्ति फैलने पर प्रत्येक शहरवासी को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। शहर में शान्ति ब्यवस्था कायम रखने क¢ लिये पुलिस की मदद कर¢। शहर का माहौल बिगाड़ने बाले अराजकतत्वो को चिन्हित कर स्थानीय पुलिस को अवगत कराये। ताकि शहर में अमन चैन बना रहे और काननू का राज स्थापित हो सक¢। नगर क¢ चेयरमैन शैलेन्द्र अग्निहोत्री ने भी आम लोगो से शान्ति बनाये रखने की अपील करते हुये कहा कि हम सब मिलकर प्रेम और सौहार्द क¢ साथ त्यौहार मनाये ताकि हमार¢ शहर की गंगाजमुनी तहजीब बरकरार रहे। क्षेत्राधिकारी सदर लक्ष्मीकान्त गौतम ने कहा कि होली क¢ पर्व को शान्ति पूर्वक मनाये। होली क¢ अवसर पर नषे की हालत में घर से बाहर न निकले और गैर समुदाय क¢ लोगो पर रंग गुलाल आदि न डाले। होली क¢ दौरान शराब पीकर हुड़दंग करने वालो क¢ खिलाफ क़डी कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। साथ ही डीजे व बैण्ड को भी विना अनुमति नहीं बजाया जायेगा। निर्धारित मार्ग व स्थान पर ही होलिका दहन किया जायेगा। इस दौरान अराजकता फैलाने बाले लोगो को किसी भी कीमत पर बख्सा नहीं जायेगा। शहर कोतवाल अजय कुमार सिंह ने माहततो को कड़े निर्देश देते हुये कहा कि प्रत्येक चैराहों व मुख्य मार्ग पर मुस्तैदी से तैनात रहे। डियूटी में शिथिलता बरतने बाले पुलिस कर्मियो क¢ खिलाफ क़डी कार्यवाही अमल में लाई जायेगी। इस दौरान शहर क¢ सभ्रान्त नागरिको समेत सभी पुलिस कर्मी मौजूद रहे।
होली का त्यौहार आते ही याद आई मिलावटी खाद्य सामग्री पर छापामारी
कन्नौज,हिन्दुस्तान की आवाज़, शिवेन्द्र सिंघ
कन्नौज। आगामी होली क¢ पर्व क¢ चलते बाजारो में सिन्थेटिक कचरी व खाद्य सामग्री की दुकाने सजने लगी है। जोकि आम लोगो क¢ स्वास्थ्य क¢ लिये हानिकारक है। जिसक¢ चलते अभिहित अधिकारी सतीश चन्द्र शुक्ला ने हानिकारख खाद्य सामग्री बेचने वाले दुकानदारा¢ क¢ खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने क¢ निर्देश दिये है। खाद्य सुरक्षाधिकारी अंशुल पाण्ड¢य क¢ नेतृत्व में खाद्य विभाग की टीम ने रविवार को नगर के प्रमुख बाजारा¢ में सघन निरीक्षण अभियान चलाया। जिससे फुटपाथ दुकानदारा¢ में हड़कम्प मचा रहा। सरायमीरा क्षेत्र क¢ अन्तर्गत र¢लवे स्टेशन, बस स्टाफ व तिर्वा क्रासिंग पर सिन्थैटिक कचरी व पापड़ आदि की दुकानो का निरीक्षण किया गया। लाल, हरी, पीली कचरी पूरी तरह सैथैटिक है, जो कि स्वास्थ्य क¢ लिये हानिकारक है। खाद्य निरीक्षक ने उक्त दुकानदारा¢ को कड़ी चेतावनी देते हुये कहा कि हानिकारक पदार्थो से निर्मित सामग्री बेचने वालो क¢ खिलाफ क़डी कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। इसी क्रम में खाद्य टीम ने मिष्ठान दुकानदारा¢ को कड़े निर्देश देते हुये कहा कि आमतौर पर त्यौहारा¢ क¢ अवसर पर सैन्थेटिक खोये से निर्मित मिठाइयां बाजार में बेची जाती है, जो लोगो क¢ स्वास्थ्य क¢ लिये हानिकारक होती है।
Post a Comment
Blogger Facebook